असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बड़ी खुशखबरी: कांट्रेक्चुअल शिक्षकों की नौकरी अब रिटायरमेंट तक होगी सुरक्षित, सरकार लाएगी ये कानून

Haryana Government
X
मुख्यमंत्री नाय सिंह सैनी।
Haryana Government: हरियाणा सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर को परमानेंट करने का फैसला लिया है। इस दिशा में सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया है।

Haryana Government: सीएम सैनी की सरकार ने हरियाणा विश्वविद्यालयों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसरों की नौकरियों को भी अब रिटायरमेंट की उम्र तक सुरक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन(हुकटा) के अधिकारियों के साथ मुलाकात की है। जिसके बाद सीएम सैनी ने आश्वासन दिया है कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले प्रोफेसर को हटाया नहीं जाएगा। आने वाले नए साल में सरकार इस दिशा में एक कानून लाने का प्रस्ताव भी तैयार कर रही है।

हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष सीएम सैनी से क्या कहा ?

जानकारी के मुताबिक, पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी मौजूद रहे। शिविर में हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक भी मौजूद रहे। विजय मलिक ने सीएम सैनी को कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले टीचर्स की समस्याओं के बारे में बताया। मलिक ने कहा कि इन सभी टीचर्स की नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सभी मानकों के अनुसार हुई है। इसके बावजूद भी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे शिक्षक अपनी परमानेंट नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

Also Read: किसानों को मिला विनेश फोगाट का साथ, कांग्रेस विधायक बोलीं- बार-बार मैदान की लाइन को टच करके आएंगे तो विरोधी कमजोर समझेगा

सीएम सैनी ने क्या आश्वासन दिया ?

विजय मलिक से मिलने के बाद सीएम सैनी ने आश्वासन दिया कि कांट्रेक्ट पर कार्यरत सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति को परमानेंट किया जाएगा। उस दौरान सीएम सैनी ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी उठाया गया था। सीएम सैनी ने कहा कि सरकार असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए सेवा सुरक्षा का कानून को लाया जाएगा। इस कानून के लागू होने से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी।

Also Read: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का होगा मुफ्त इलाज, सीएम सैनी ने किया ऐलान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story