CM Manohar Lal Meet PM Modi: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की PM मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

CM Manohar Lal Meet PM Modi
X
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की PM मोदी से मुलाकात।
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। अब प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है।

CM Manohar Lal Meet PM Modi: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है। पीएमओ इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सीएम खट्टर की और पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम खट्टर और पीएम मोदी की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सीएम ने प्रधानमंत्री को सबसे पहले अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि हरियाणा के लोगों सहित वह स्वयं भी जल्द ही पूरे मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करेंगे।

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होने वाले दूसरे दलों के प्रमुख नेताओं के नामों को लेकर भी चर्चा की। बताया जाता है कि अगले कुछ दिनों में दूसरे दलों के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मनोहर लाल को प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर जीते के लिए शुभकामनाएं देते हुए जनता के बीच में जाकर काम करने को कहा। साथ ही उन्हें 10 लोकसभा सीट जीतने का लंबा और बड़ा टास्क दिया है।

ये भी पढ़ें:- Haryana IAS Transfer: हरियाणा में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले, 22 IAS समेत 116 अधिकारियों का ट्रांसफर

सीएम ने जेपी नड्डा और गृह मंत्री से भी की थी मुलाकात

बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इस मुलाकात में प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की। हालांकि आज फिर एक बार सीएम ने जेपी नड्डा से मुलाकात की। सीएम इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए पीएम आवास पहुंचे थे। वहीं, बुधवार और गुरुवार को सीएम ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब और प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी के साथ बैठक की थी। इस बैठक में माइक्रो लेवल पर हरियाणा की एक-एक लोकसभा सीट पर मंथन किया था।

हालांकि, सीएम मनोहर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश के विकास व संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उनका दूरदर्शिता पूर्ण मार्गदर्शन सदैव नई ऊर्जा के साथ जनसेवा की प्रेरणा देता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story