लोकसभा चुनावों को लेकर बोले Chief Electoral Officer: राजनीतिक पार्टियों व मतदाताओं की लोकतंत्र में भागेदारी जरूरी 

Haryana Chief Electoral Officer Anurag Aggarwal meeting with representatives of political parties
X
राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मतदाताओं का आह्वान किया कि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दिन मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव का पर्व, देश का गर्व का हिस्सा बनें।

Haryana: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश के सभी एक करोड़ 98 लाख 29 हजार 675 मतदाताओं से आह्वान किया कि 25 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव का पर्व, देश का गर्व का हिस्सा बनें। राजनीतिक पार्टियों व मतदाताओं की भागीदारिता लोकतंत्र में जरूरी है। अनुराग अग्रवाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में बुलाई गई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि 16 मार्च 2024 को चुनाव आयोग द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व राजनीतिक पार्टियों को इसकी पालना करना अनिवार्य है। ज्यों ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा, वैसे ही उसके चुनावी खर्चे की गणना आरंभ हो जाएगी। उसके लिए उम्मीदवारों को अलग से बिल खाते का ब्यौरा देना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12 हजार 500 रुपए होगी। नामांकन पत्र भरते समय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को फॉर्म 26 एफिडेविट के रूप में भरकर देना होगा, जिसे नोटरी या क्लास वन मजिस्ट्रेट से सत्यापित करवाना होगा। स्टार कंपेनर के लिए वाहन के उपयोग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी।

रैली के लिए निर्वाचन अधिकारी करेंगे स्थान निर्धारित

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के दिन एक वाहन में चालक सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों की अनुमति होगी। चुनाव रैलियों के लिए उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्थान निर्धारित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किए हैं जिनमें वोटर हेल्पलाइन, सक्षम ईसीआई, सी विजिल, वोटर टर्न आउट, अपने प्रत्याशी के बारे में जाने, शामिल है। इन एप्लीकेशन से मतदाताओं को घर बैठे तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाने की सुविधा दी गई है। प्रदेश में कुल 19 हजार 812 मतदान केन्द्र स्थापित होंगे, जिनमें सभी मूलरूप जन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story