बलराज उर्फ गोली हत्याकांड: पुलिस ने मामले में 3 हत्यारे किए काबू, 5 टीमें गठित कर दी जा रही दबिश 

All three accused in the Goli murder case in police custody in Fatehabad
X
फतेहाबाद में पुलिस हिरासत में गोली हत्याकांड के तीनों आरोपी।
फतेहाबाद में बलराज उर्फ गोली नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों ने रंजिशनल गोली मारकर हत्या की थी।

Fatehabad: सतीश कालोनी के समीप बलराज उर्फ गोली नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया। पकडे़ गये आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ गांधी निवासी खान मोहम्मद, रवि कुमार निवासी स्वामी नगर फतेहाबाद व लवकुश उर्फ लवली निवासी रामसरा के रूप में हुई। बता दें कि बलराज की हत्या के बाद उसके परिजनों द्वारा लाल बत्ती चौक पर रोड जाम कर दिया था। वहीं शहर में कई जगह तोड़फोड़ भी हुई थी। इस घटना के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

रंजिशन गोली मारकर की थी हत्या

डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि 15 जून को अपैक्स स्कूल के सामने शनि मंदिर के पास, सतीश कॉलोनी फतेहाबाद में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा बलराज उर्फ गोली पर रंजिशन गोली चलाई थी। हमले के समय उसकी पत्नी भी साथ थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। इस हमले में गंभीर रूप से घायल बलराज को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और अहम सबूत इकट्ठा कर मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने पांच टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए दे रही दबिश

डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस की अलग-अलग 5 टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों ने आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाते हुए प्रवीण कुमार उर्फ गांधी व रवि कुमार को 16 जून को काबू कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों की शिनाख्त पर मामले में वांछित तीसरे आरोपी लवकुश उर्फ लवली को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले में अन्य वांछित अपराधियों को भी जल्द जेल की सलाखो के पीछे भेजा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story