कांग्रेस पर Anil Vij का तंज: नेता पहले कहा करते थे, मैं लडूंगा, मैं लडूंगा, अब कह रहे तू लड़, तू लड़

Former Home Minister Anil Vij
X
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता चुनाव के लिए पहले कहा करते थे, मैं लडूंगा, मैं लडूंगा। अब कांग्रेस की डूबती नैया को देखते हुए कहते हैं तू लड़, तू लड़(

Ambala: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता चुनाव के लिए पहले कहा करते थे, मैं लडूंगा, मैं लडूंगा। अब कांग्रेस की डूबती नैया को देखते हुए कहते हैं तू लड़, तू लड़, इसलिए आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को कहा है कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता, आप लड़ो। इससे पता लगता है कि कांग्रेस की नैया डूब रही है और ये नेता कितना भयभीत है। अनिल विज बुधवार को मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

भाजपा प्रत्याशी कंगना पर भद्दी टिप्पणी करना गलत

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर की टिप्पणी को लेकर अनिल विज ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा की मंडी (हिमाचल प्रदेश) से प्रत्याशी कंगना रनौत पर भद्दी टिप्पणी की, जो कोई नई बात नहीं है। क्योंकि यह तो कांग्रेस की संस्कृति ही है। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने 1998 में प्रकाशित अपनी पुस्तक द इनसाइडर के पेज 767 पर भी इस प्रकार का जिक्र किया था। लेकिन कंगना के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करना गलत है।

जब आदमी बदहवास हो जाता है, डूबने लगता है, तब वो इसी तरह की करता है बात

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने एक ब्यान में कहा कि मोदी मोदी का नारा लगाने वालो को थप्पड़ मारो, इस पर भड़कते हुए अनिल विज ने कहा कि जब आदमी बदहवास हो जाता है, हौसला खो देता है, डूबने लगता है, तब वो इसी तरह से बातें करता है। अनिल विज ने कहा कि इनको शर्म आनी चाहिए और कांग्रेस के बड़े नेताओ को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

जिसका अपना भविष्य न बना हो, वो दूसरो के भविष्य बनाने की बात कर रहा

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ब्यान में कहा कि कांग्रेस युवाओं का भविष्य बनाना चाहती है और भाजपा युवाओं को भटकाना चाहती है, इस पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि जिसका अपना भविष्य न बना हो और वो दूसरो के भविष्य बनाने की बात करता है। ये तो हास्यपद लगता है, वो पहले अपना भविष्य देख ले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story