केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले Anil Vij: सही मायनों में अब प्रजातंत्र जीवित हुआ, संस्थाएं बिना किसी प्रभाव के दायित्व का कर रही निर्वाह

Former Home Minister Anil Vij
X
पूर्व गृहमंत्री अनिल विज।
अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी पर कहा कि सही मायनों में प्रजातंत्र अब जीवित हुआ। सभी संस्थाएं बिना किसी प्रभाव के कार्य कर रही।

Ambala: हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सही मायनों में प्रजातंत्र अब जीवित हुआ है। सभी संस्थाएं बिना किसी प्रभाव के अपने दायित्व का निर्वाह कर रही है। विज ने कहा कि राहुल गांधी केजरीवाल की तरफ इशारा करके बोल तो रहे हैं, मगर आम आदमी पार्टी के तीन आदमी जेल में है और कोर्ट इन्हें जमानत नहीं दे रही। पुलिस माना गलती कर सकती है, मगर कोर्ट गलती नहीं करती तो कोर्ट ने जमानत क्यों नहीं दी।

जांच एजेंसियों के पास सबूत, कोर्ट के सामने रखे

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो जांच एजेंसियां हैं, उनके पास सबूत है और तथ्य कोर्ट के सामने रखे हैं। इनको अपनी बात कहने का मौका मिला है और खड़गे कैसे बोल सकते हैं। कांग्रेस ने 1975 में क्या किया था, जब इमरजेंसी लगाई थी, तब बिना दलील-अपील एक लाख से ज्यादा लोगों को अंदर कर दिया गया था। अब सब एसओपी के मुताबिक सारी कार्रवाई की जा रही है।

केजरीवाल अपने वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते

प्रदेश के राज्यमंत्री असीम गोयल ने दिल्ली शराब घोटाले में ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर वे सच्चे होते तो ये ईडी के पहले नोटिस पर ही पेश हो जाते। ईडी ने केजरीवाल को कई नोटिस दिए लेकिन ये पेश नहीं हुए। केजरीवाल यदि सच्चे हैं तो अपनी बेगुनाही के सबूत दिखाएं और उसे साबित करें। केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए असीम गोयल ने कहा कि ये अपने वोट बैंक को बचाने के लिए देश की सुरक्षा को भी गिरवी रख सकते हैं। अगर केजरीवाल फर्जीवाल नहीं हैं तो कोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित करें। राहुल गांधी से अगर इंडी गठबंधन के घटक दलों के नाम पूछ लिए जाएं तो वो 3 से ज्यादा नाम नहीं बता पाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story