हरियाणा में अनिल विज का एक्शन जारी: ऊर्जा मंत्री बोले- हम हमेशा फॉर्म में रहते हैं...चाहे चपरासी ही बना दो

Anil Vij
X
अनिल विज।
Anil Vij Inspection: हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि मैं हमेशा फॉर्म में रहता हूं।

Haryana Politics: हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज का भौकाल शुरू हो गया है। अपने इस अंदाज के लिए अनिल विज पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। विज ने जैसे ही मंत्री पद संभाला, उसके अगले ही दिन अंबाला कैंट में छापा मार दिया। विज अंबाला कैंट से विधायक हैं और राज्य के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री हैं। विज ने जब अंबाला कैंट बस स्टैंड पर छापा मारा तो कई खुलासे हुए। यहां का टॉयलेट साफ नहीं था, व्यवस्था काफी गंदी थी। इसको लेकर विज ने मैनेजमेंट टीम को काफी फटकार भी लगाई। अब विज का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हम हमेशा फॉर्म में रहते हैं।

'मैं डिपार्टमेंट के पीछे नहीं भागता'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी 23 अक्टूबर को विज का यह बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे पद से कोई मतलब नहीं होता है। मुझे पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उस भूमिका को अच्छे से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, हमारी यही ट्रेनिंग ही होती है। हमें यही ट्रेनिंग मिलती है कि सब कुछ लगाकर देश की सेवा करना है। अगर मुझे चपरासी भी बनाया जाएगा, तो भी इसी निष्ठा के साथ काम करूंगा। बाकी लोग डिपार्टमेंट के पीछे भागते होंगे, लेकिन मैं नहीं भागता हूं। मेरा काम करने का एक तरीका है।

अधिकारी खुद सुनेंगे जनता की समस्या

अनिल विज ने बस स्टैंड में छापा मारने को लेकर कहा कि वहां काफी गंदगी थी। मैंने एक जांच कमेटी बनाई है, जो स्थिति का जायजा लेगी। हम इसको लेकर मीटिंग करेंगे और सभी अधिकारियों को बुलाएंगे और पूछेंगे कि वे क्या जानते हैं। वहीं, विज से जब जनता दरबार शुरू करने को लेकर पूछा गया, इस पर उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने जनता दरबार लगाने की जरूरत को खत्म कर दिया है। सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह खुद जनता की समस्याओं को सुनेंगे, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो अपनी जॉब से हाथ धो बैठेंगे।

ये भी पढ़ें:- सीएम नायब सैनी लंबी दौड़ के खिलाड़ी: हुड्डा ने नए सीएम के कार्यों को सराहा, भाजपा ने हरियाणा के बाहर दी बड़ी जिम्मेदारी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story