Civil Enclave के निरीक्षण को पहुंचे अनिल विज बोले: डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से कर जल्द देंगे हवाई यात्रा की सुविधा  

Former minister Anil Vij inspecting the Civil Enclave in Ambala Cantonment.
X
अंबाला छावनी में सिविल एन्क्लेव का निरीक्षण करते पूर्व मंत्री अनिल विज। 
पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में सिविल एन्कलेव (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) निर्माण कार्य तेजी से करें, ताकि नागरिकों को अम्बाला से जल्द उड़ान सेवा का लाभ मिल सके।

Ambala: हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में सिविल एन्कलेव (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) निर्माण कार्य तेजी से किया जाए, ताकि नागरिकों को अम्बाला से जल्द उड़ान सेवा का लाभ मिल सके। अनिल विज शाम को अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के निकट सिविल एन्क्लेव (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी हासिल की और क्या-क्या कार्य अब तक पूरे हो चुके हैं और क्या शेष रह गए हैं, उन पर चर्चा की।

निर्माण कार्य का विज ने किया निरीक्षण, दी हिदायत

पूर्व मंत्री अनिल विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट में एंट्रेंस एरिया, पार्किंग, कैंटीन, मुख्य टर्मिनल सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों से यात्रियों को चेक-इन करने के उपरांत बस में बिठाने एवं एयरफोर्स स्टेशन के अंदर तक जाने वाले रास्ते के निर्माण के कार्य संबंधी जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल ने पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि टर्मिनल में 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और शेष कार्य को भी आगामी कुछ माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने डोमेस्टिक एयरपोर्ट में बाउंड्री वॉल, पार्किंग एरिया, मुख्य बिल्डिंग, एंट्रेंस रोड, वॉटर टैंक सहित यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

पूर्व मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला को मिला उड़ान योजना का लाभ

गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से अम्बाला में भारत सरकार की आरसीएस (रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम) उड़ान योजना के तहत अम्बाला छावनी में सिविल एन्कलेव डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है जिसका नागरिकों को लाभ मिलेगा। अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ 20 एकड़ भूमि में निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय से सिविल एविएशन विभाग को दी गई थी। हरियाणा सरकार की ओर से 20 एकड़ भूमि के लिए रक्षा मंत्रालय को 133 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसर्फर की गई थी। डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण 16.50 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है, जहां से यात्री चेक-इन एवं चेक-आउट कर सकेंगे। विमान के टेक-ऑफ एवं लैंडिंग के लिए अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी का इस्तेमाल होगा। घरेलू हवाई अड्डे का फायदा हरियाणा के साथ लगते हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के यात्री भी कर सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story