हरियाणा में अमित शाह ने भरी हुंकार: करनाल में मनोहर लाल और CM सैनी के लिए मांगे वोट, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

Lok Sabha Elections 2024
X
हरियाणा में अमित शाह ने भरी हुंकार।
Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को करनाल पहुंचे। जहां शाह ने विजय संकल्प रैली में जनता को संबोधित किया।

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को करनाल पहुंचे। जहां शाह ने विजय संकल्प रैली में जनता को संबोधित किया। यहां उन्होंने करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व सीएम मनोहर लाल और विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार सीएम नायब सैनी के लिए वोट की अपील की। बता दें की अमित शाह इसके बाद वह हिसार भी गए और झज्जर में भी रैली करेंगे।

पहली बार सीएम हरियाणा का मिला- शाह

करनाल में रैली के दौरान अमित शाह ने कहा पहले सीएम रोहतक का होता था या सिरसा का होता था। पहली बार सीएम हरियाणा का मिला। सैनी देखने में सौम्य दिखते हैं, लेकिन जब जनता की लड़ाई की बात आती है तो वह उग्र हो जाते हैं। करनाल की सीट सीएम की थी और चुनाव के बाद भी करनाल की ही रहेगी। अब मनोहर लाल दिल्ली में सेवाएं देंगे।

कांग्रेस पर कसा तंज

वहीं, कांग्रेस को निशाना बनाते हुए शाह ने कहा कि मैं राहुल बाबा को यह कहना चाहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और रहेगा और हम उसे लेकर ही रहेंगे। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर इन्हें निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वह नहीं गए। उनकी सोच अल्पसंख्यकों वाली ही है।

मोदी जी को है हरियाणा की चिंता

उन्होंने आगे जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा वालों, आपका मोदी जी पर पूरा हक है। जब वह गुजरात में थे तो वहां भी हरियाणा-हरियाणा करते थे, जब दिल्ली आए तब भी हरियाणा की चिंता करते रहे। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपया मिला था, अब मोदी सरकार ने 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि सोनिया अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं, हुड्‌डा अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। क्या ये झज्जर और रोहतक का विकास कर पाएंगे। वो तो मोदी सरकार है, जिन्होंने कोरोना के संकट काल में राशन दिया। कोरोना का मुफ्त टीका दिया।कांग्रेस तो लेने वाले हैं, देने वालों में से नहीं।

Also Read: फिर दिल जीत गए नमो, हिम्मत और हौंसला से धाकड़ हरियाणा, मोदी ने भी 10 साल चलाई धाकड़ सरकार

हिसार में शाह ने क्या कहा

वहीं, सिरसा में उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि देश को बड़ा योगदान देती है। देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हरियाणा के जवान, दूसरे हमारा किसान और तीसरा खेल। एक जमाना था जब हमें गेहूं अमेरिका से मंगवाना पड़ता था आज हम देश में उगाते हैं। खेल की जाए तो खेल कही पर भी खेला जाता हो, राष्ट्रीय हो अंतरराष्ट्रीय हो, सबसे अधिक मेडल अगर किसी को मिलते हैं तो हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों को मिलता है।

उन्होंने कहा कि अब तक चार चरणों का चुनाव हो चुका है, पांचवे का आज हो रहा है। वे हिसार की जनता को बताना चाहते हैं कि चार चरणों के चुनाव में मोदी जी ने 270 सीटों का बहुमत हासिल कर लिया है। अब पांचवें, छठे और सातवें चरण का चुनाव उन्हें 400 पार करवा देगा। इसमें हरियाणा की जनता की भूमिका विशेष रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story