पलवल में दर्दनाक हादसा: कार ने मारी 5 दोस्तों को टक्कर, एक की मौके पर मौत, चार घायल

Accident in Palwal
X
पलवल में लड़के की दर्दनाक मौत।
Accident in Palwal: हरियाणा के पलवल में चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे 5 दोस्तों को एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल हो गए।

Accident in Palwal: पलवल में लोकसभा चुनावी रैली में पैदल जा रहे 5 लड़को को एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक लड़के की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद कार चालक मौके पर कार को छोडक़र फरार हो गया। उटावड़ थाना पुलिस ने परिजनों के शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक के पिता ने दी पुलिस में शिकायत

थाना प्रभारी के मुताबिक मलाई गांव निवासी सद्दीक (पिता) ने अपनी शिकायत में कहा कि वह, उसका बेटा जैद और बेटे के दोस्त हमीन, आशिक, साहिल और अरमान सभी मलाई गांव से पैदल ही उटावड़ मोड की और रैली में जा रहे थे। वह बच्चों को एक पेड़ की छाया में बैठाकर पीने के लिए पानी लेने चला गया।

उसी दौरान अचानक उटावड़ मोड़ की ओर तेज रफ्तार शिफ्ट डिजायर कार का चालक गाड़ी को लापरवाही से चलाता हुआ आया और पेड़ की छाया में खड़े बच्चों को टक्कर मार दी। टक्कर इतने जोर से लगी कि उसके बेटे जैद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके चार दोस्त घायल हो गए।

Also Read: हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, आपसी कहासुनी में हुए झगड़े के दौरान दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक जैद के पिता के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि कार नंबर के आधार पर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे पुलिस हिरासत में ले लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story