Haryana Polytechnic College: हरियाणा में खुलेंगे 4 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, CM सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में भी होगा शुरू

Haryana Polytechnic College
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana Polytechnic College: हरियाणा में स्टूडेंट्स को तकनीकी क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए 4 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे। इसे लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Haryana Polytechnic College: हरियाणा में टेक्निकल एजुकेशन में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। आने वाले समय में प्रदेश में चार नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे। इसे लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा के बजट सत्र में इसकी घोषणा की जाएगी। पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टूडेंट्स को तकनीकी क्षेत्र के बारे में ज्ञान दिया जाएगा।

प्रदेश में वर्तमान में कितने पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं ?

जानकारी के मुताबिक, 4 नए कॉलेजों में से एक कॉलेज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में खोला जाएगा। दूसरा कॉलेज तकनीकी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के गृह जिले पानीपत में खोलने की योजना बनाई गई है। बाकी दो कॉलेज पटौदी और नारनौल में खोले जाएंगे।प्रदेश में वर्तमान में 27 सरकारी और 127 प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। जबकि 11 कॉलेज सोसायटी द्वारा संचालित किए जा रहे । प्राइवेट कॉलेज में 35 हजार स्टूडेंट शिक्षा ले रहे हैं। प्रदेश में इन चार नए कॉलेज खुल जाने से सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी।

Also Read: तेजस्वनी के तप ने दिव्यांगता को पछाड़ा, 90 फीसदी विकलांग बेटी को भजन गायिका बनाने वाली मां को संयुक्त राष्ट्र संघ करेगा सम्मानित

3500 नए कंप्यूटर खरीदे जाएंगे

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में काम करने वाले स्टाफ को भी नई तकनीक के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए पहले स्टाफ को नई दिल्ली में आईआईटी का दौरा कराया जाएगा। वापस लौटने के बाद विशेषज्ञ अन्य स्टाफ और छात्रों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षित छात्रों और विशेषज्ञों को देश के अन्य राज्यों की आईआईटी में भी भेजा जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने की तैयारी में लगा हुआ है। इसके अलावा तीन हजार छात्रों के लिए जल्द ही 3500 नए कंप्यूटर भी खरीदे जाएंगे। इनमें से 500 कंप्यूटरों का इस्तेमाल प्रशासकीय कार्यों के लिए किया जाएगा।

Also Read: कुरुक्षेत्र में 9 से 11 मार्च के बीच नहीं लगेगी राज्यस्तरीय पशु प्रदर्शनी, वजह 'आचार संहिता'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story