कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर जानलेवा हमला: आरोपियों ने चाकूओं से किए वार, हालत  गंभीर, पुलिस जांच में जुटी 

Advocates gathered at the scene.
X
घटनास्थल पर एकत्रित अधिवक्तागण। 
नारनौल में घात लगाए बैठे बदमाशों ने कोर्ट परिसर में पुलिस एवं वकीलों की मौजूदगी में वकीलों के चैंबर से कोर्ट की तरफ जाने वाले गलियारे में एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।

नारनौल: घात लगाए बैठे बदमाशों ने कोर्ट परिसर में पुलिस एवं वकीलों की मौजूदगी में वकीलों के चैंबर से कोर्ट (Court) की तरफ जाने वाले गलियारे में एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस अदालत में जाने वाले लोगों की मैटल डिटेक्टर मशीन से जांच करती है। कोर्ट में दिन दहाड़े करीब सवा 12 बजे पेशी पर आए सुरानी के युवक अमित उर्फ सोनू यादव का बदन चाकूओं एवं सूए से छलनी कर दिया। लहूलुहान अवस्था में सोनू वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के वकीलों ने एंबुलेंस की सहायता से युवक को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

कोर्ट में पेशी पर आया था घायल

जानकारी अनुसार सुरानी निवासी अमित यादव उर्फ सोनू की नारनौल स्थित एडीजे की कोर्ट में तारीख लगी हुई थी। इसी तारीख की पेशी के चलते वह कोर्ट में आया हुआ था। सोनू ने गत दिनों हाईकोर्ट (High Court) से जमानत ली थी। जब कोर्ट में पेशी भुगतने के बाद वकीलों के चैंबर वाले गलियारे से वह वापस जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे करीब तीन हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने उसके गले समेत शरीर के विभिन्न अंगों पर चाकू एवं अन्य नुकीले औजारों से हमला किया, जिसमें सोनू बुरी तरह से लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

घायल को गुरुग्राम में करवाया भर्ती

जानलेवा हमला होने के बाद वकील घटनास्थल की तरफ दौड़े और अमित उर्फ सोनू को एंबुलेंस की मदद से शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने घायल को रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके साथी घायल को गुरुग्राम लेकर गए, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। अमित उर्फ सोनू के वकील एडवोकेट अजय चौधरी ने बताया कि अमित उर्फ सोनू पर जानलेवा हमला किया गया है। वह अटेली थाने में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में कोर्ट में पेशी पर आया था। तब गांव विरोधी पक्ष के गांव सैदपुर के लोग भी कोर्ट में आए हुए थे, लेकिन हमलावर हमला करके फरार हो गए, जबकि सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह बोले थाना एसएचओ

बता दें कि जूडिसरी का क्षेत्र महावीर चौकी के अधीन आता है। इस बाबत महावीर चौकी इंचार्ज रवि ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया जाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story