Karnal News: निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, करनाल पहुंचे कांग्रेस नेता प्रफुल्ला विनोद राव, बोले- BJP की सोच डेमोक्रेसी के लिए खतरा

Congress co-in-charge Prafulla Vinod Rao reached Karnal
X
करनाल पहुंचे कांग्रेस के सहप्रभारी प्रफुल्ला विनोद राव।
Karnal News: करनाल में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के सहप्रभारी प्रफुल्ल विनोद राव ने उम्मीदवारों से मुलाकात कर आवेदन मांगे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस अकेले निकाय चुनाव में लड़ने वाली है।

Karnal News: हरियाणा में अगले महीने 2 मार्च को निकाय चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि उनके उम्मीदवार मेयर और पार्षद का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से 11 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। इसी मामले में कांग्रेस के सहप्रभारी प्रफुल्ला विनोद राव करनाल जिले में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मेयर और पार्षद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात की।

'बीजेपी की सोच लोकतंत्र के लिए खतरा'

करनाल में उम्मीदवारों से मुलाकात के दौरान प्रफुल्ला ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वन नेशन-वन इलेक्शन की तरफ बढ़ रही है, और वन नेशन-वन पार्टी की सोच रखती है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हरियाणा में नगर निगम के चुनावों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांग लिए गए हैं। इसके अलावा प्रफुल्ला विनोद राव ने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, जिसमें कांग्रेस जीत हासिल करेगी।

'स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव'

कांग्रेस नेता प्रफुल्ला विनोद राव ने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, जिसमें कांग्रेस जीत हासिल करेगी।ने कहा कि उनकी पार्टी स्थानीय मुद्दों के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि निगम में भ्रष्टाचार हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का निर्माण सत्ता के लिए नहीं हुआ है, बल्कि यह विचारधारा की पार्टी है। इसके अलावा निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बलबूते पर अकेले चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को शाम तक उम्मीदवारों से आवेदन ले लिया जाएगा और चुनाव लड़ने वाले चेहरों पर फैसला भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव में उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान, लोक जनशक्ति पार्टी ने उठाई थी मांग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story