Haryana Nikay Chunav 2025: नगर निगम और परिषद का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी BJP, नायब सैनी बोले- जितना ज्यादा छोटा चुनाव, उतनी ज्यादा...

CM Nayab Singh Saini
X
सीएम नायब सिंह सैनी।
Municipal Corporation Elections 2025: हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मेयर और नगर परिषद का चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़ने वाली है, जबकि नगर पालिका पर विचार किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली में मीटिंग बुलाई है।

Haryana Municipal Corporation Elections: हरियाणा निकाय चुनाव के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें तय किया गया कि बीजेपी मेयर और नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल यानी कि कमल के फूल पर लड़ेगी।

बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका चुनाव में सिंबल को लेकर विचार किया जा रहा है। इस मीटिंग में सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सभी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली शामिल हुए थे। सीएम नायब सैनी ने बताया कि मीटिंग में मुख्य चर्चा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हुई है।

निकाय चुनाव के चलते टला जिलाध्यक्ष का चुनाव

हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने बताया कि नगर निगमों को लेकर अलग-अलग संकल्प पत्र निकाले जाएंगे। पूनिया ने दावा करते हुए कहा कि शहरी निकाय चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिलाध्यक्ष के चुनाव होने वाले थे, लेकिन निकाय चुनाव के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया है।

'जितना छोटा चुनाव उतनी ज्यादा ताकत'- सैनी

सीएम नायब सैनी ने मीटिंग के बाद कहा कि यह चुनाव पूरे प्रदेश का चुनाव है। यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि जितना ज्यादा छोटा चुनाव होगा, उसके लिए उतनी ही ज्यादा ताकत और शक्ति लगानी पड़ेगी। नायब सैनी ने कहा कि पार्टी विचार करने के बाद तय करेगी कि कौन कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर चुनाव संचालन समिति बनाई जाएगी। सीएम सैनी ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया जाए जो पार्टी के पदाधिकारी नहीं है, लेकिन सरकार को बनाने में अपनी भूमिका निभाई है। ऐसे में वह भी चुनाव के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

कांग्रेस ने कल बुलाई मीटिंग

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की जरूरी मीटिंग होने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गुरुवार को दिल्ली में बैठक बुलाने का फैसला लिया है। इस मीटिंग में फैसला किया जाएगा कि निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा या फिर नहीं। बता दें कि मेयर चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ती आई है। ऐसे में इस बार 6 फरवरी को होने वाली मीटिंग में इसका फैसला किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Manohar Lal Khattar: पानीपत पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, अनिल विज पर बोले- उनके मन में नाराजगी नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story