Manohar Lal Khattar: पानीपत पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, अनिल विज पर बोले- उनके मन में नाराजगी नहीं

Manohar Lal Khattar gave statement on Anil Vij displeasure
X
मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज।
Panipat News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अनिल विज नाराज नहीं है, वह जो कहते हैं उसे भूल जाते हैं। इसके अलावा खट्टर ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता केजरीवाल के कारनामों से सचेत हो गई है।

Manohar Lal Khattar: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को पानीपत जिले में पहुंचे। वहां पर उन्होंने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के पात्र लोगों की भी जानकारी जुटाई। इस मीटिंग के दौरान योजनाओं को लेकर कुछ सुझाव भी आए। मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि केंद्र सरकार की 50 स्कीमों की समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में कुछ नई योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई है।

अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया बयान

दिल्ली में विधानसभा के लिए चल रही वोटिंग को लेकर खट्टर ने कहा कि उनकी जानकारी में बड़े ही उत्साह के साथ राजधानी में वोटिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि वोटिंग के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं। दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मजबूत सीटों पर उनका जाना भी हुआ है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के कारनामों से सचेत हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

विज की नाराजगी पर खट्टर का बयान

इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी पर कहा कि वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मन के भाव कभी-कभी बाहर आ जाते हैं। विज को सज्जन बताते हुए खट्टक ने कहा कि वे जो कह देते हैं वह कह कर भूल जाते हैं, लेकिन उनके मन में कोई नाराजगी नहीं है।

नगर निगम चुनाव को लेकर कही बात

हरियाणा में नगर निगम के चुनावों की घोषणा हो चुकी है। इस पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर चुनाव में बहुत से नए चेहरे आते हैं। उन्होंने कहा कि यह नियम है कि पुराना होने पर रिटायर हो जाते हैं और फिर नए लोग सामने आते हैं। खट्टर ने कहा कि नए पुराने का सिलसिला चलता रहेगा और इस बार भी नए चेहरे आएंगे। इसके अलावा युवाओं के रोजगार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा। खट्टर ने कहा कि बीजेपी ने ऐलान किया है कि सभी युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Anil Vij: अनिल विज ने राजनीतिक तजुर्बे पर किया बड़ा दावा, आतिशी-केजरीवाल पर कसा तंज, बोले- ऐसे लोग जीता नहीं करते...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story