Kaithal JJP leader son: कैथल में JJP नेता के बेटे की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला भी रहे मौजूद

Kaithal JJP leader son died
X
JJP नेता के बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
Kaithal JJP leader son died: कैथल में JJP नेता डॉक्टर प्रीतम सिंह कौलेखां के 22 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। आज कलायत में युवक का अंतिम संस्कार कर किया गया।

Kaithal JJP leader son died: कैथल में JJP नेता डॉक्टर प्रीतम सिंह कौलेखां के 22 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। युवक बाथरुम में नहाने के लिए गया था। उस दौरान गीजर से गैस बनने की वजह से उसकी मौत हो गई। युवक का आज यानी 1 फरवरी शनिवार को कलायत में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के वक्त कैथल के नेता भी मौजूद रहे। इसके अलावा अंतिम संस्कार में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।

चंडीगढ़ के अस्पताल में तोड़ा दम

JJP नेता डॉक्टर प्रीतम सिंह कौलेखां के बेटे का नाम सौमित्र था। सौमित्र 23 जनवरी को नहाने के लिए बाथरूम में गया था। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया। तो परिजनों ने युवक को आवाज भी दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने युवक को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। जिसके बाद सौमित्र को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। चंडीगढ़ के अस्पताल में युवक का कुछ दिनों तक इलाज चला। लेकिन बीते दिन यानी 31 जनवरी शुक्रवार को इलाज के वक्त डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार में आसपास के नेताओं समेत शहर व गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

Also Read: हरियाणा के 'गब्बर' ने गाया 'गदर' मूवी का सॉन्ग, बोले- मैं निकला गड्डी लेके

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी हुए शामिल

बताया जा रहा है कि युवक के अंतिम संस्कार में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे थे। उस दौरान परिजनों ने बताया कि बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने की वजह से सौमित्र बेहोश हो गया था। जिसके बाद से युवक वेंटिलेटर पर था। अंतिम संस्कार में कैथल के विभिन्न दलों के नेता और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए हैं। सभी ने युवक की मौत पर दुख जताते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी है। प्रीतम सिंह कलायत स्थित श्री रैदास तख्त के प्रधान भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इनेलो में रहते हुए विधायक का चुनाव लड़ा है।

Also Read: हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, हाईकोर्ट ने सैनी सरकार को दिए निर्देश, छह महीने के भीतर सभी को किया जाए रेगुलर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story