dr. Bhawna murder case : दिल्ली से हिसार में आकर कैसे जली डॉ. भावना, अस्पताल में लाने वाले क्लर्क से क्या है रिश्ता?

dr. Bhawna murder case : राजस्थान की 25 वर्षीय डॉ. भावना यादव की हिसार में हत्या कई सवाल छोड़ रही है। अब तक पुलिस इन सवालों का जवाब नहीं ढूंढ पाई है कि डॉ. भावना दिल्ली से हिसार कैसे और क्यों पहुंची? उसे अस्पताल में भर्ती करवाकर घर फोन करने वाला उदेश यादव कौन है और उसका भावना से क्या रिश्ता है? अब उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है तो वह कहां है? उसके परिजनों ने जयपुर में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक हिसार में कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। भावना का 24 अप्रैल की रात जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में निधन हो गया। भावना को आग से बुरी तरह झुलसी हालत में हरियाणा के हिसार जिले के सोनी बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे पेट में तेज धारदार हथियार से जख्मी करने का भी निशान है।
हिसार में क्लर्क है आरोपी, वही लेकर आया था अस्पताल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी निवासी उदेश यादव हिसार में एक क्लर्क की नौकरी कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि 24 अप्रैल को जली हालत में भावना को अस्पताल लाने वाला भी वही था। उदेश ने भावना की मां गायत्री यादव को फोन कर सूचना दी थी कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद गायत्री देवी हिसार पहुंचीं और गंभीर हालत में बेटी को जयपुर ले गईं, लेकिन वहां उपचार के दौरान भावना की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस के अनुसार, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भावना को कहां जलाया गया था। उदेश ने अस्पताल में बयान दिया था कि भावना हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) परिसर में जल गई थी, लेकिन शुरुआती जांच में उसकी कहानी संदेहास्पद नजर आ रही है। पुलिस को शक है कि भावना पर पहले धारदार हथियार से हमला किया गया और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया गया।
जयपुर में दर्ज हुई जीरो एफआईआर, हिसार पुलिस इंतजार में
भावना की मां ने जयपुर के एसएमएस थाना क्षेत्र में उदेश के खिलाफ हत्या का शक जताते हुए जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांकि, हिसार पुलिस का कहना है कि अभी तक वह एफआईआर उनके पास ट्रांसफर नहीं हुई है। एफआईआर मिलने के बाद ही यह जांच औपचारिक रूप से शुरू होगी। सोनी बर्न अस्पताल में उदेश यादव द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों से पुलिस को उसके बारे में अहम जानकारी मिली है। दस्तावेजों के अनुसार वह रेवाड़ी का निवासी है। उसके मोबाइल व्हाट्सएप प्रोफाइल पर एक छोटे बच्चे की तस्वीर डीपी में लगी हुई मिली, जिससे पुलिस को संदेह है कि वह शादीशुदा हो सकता है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में औपचारिक बयान देने से बच रही है।
दिल्ली में अपनी बहन के पास रुकती थी भावना, हिसार कैसे पहुंची
डॉ. भावना ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई फिलीपींस से पूरी की थी और अब दिल्ली में MCI स्क्रीनिंग टेस्ट (FMGE) की तैयारी कर रही थी। 21 अप्रैल को वह दिल्ली में वीकली टेस्ट देने गई थीं और छोटी बहन के साथ रुकी थीं, जो वहां यूपीएससी की तैयारी कर रही है। 23 अप्रैल को भावना ने अपनी मां से बातचीत की थी और बताया था कि वह 24 अप्रैल को सुबह घर लौटेगी। लेकिन वह कभी घर नहीं पहुंच सकी।
हत्या या हादसा? परिवार ने उठाए सवाल
भावना की मां गायत्री यादव ने आरोप लगाया है कि यह एक हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ड्रेसिंग के दौरान देखा गया कि भावना के पेट पर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान थे, जबकि सिर और पीठ सुरक्षित थी, जिससे जाहिर होता है कि उसे जानबूझकर जलाया गया। साथ ही भावना का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य निजी सामान भी गायब हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो जाती है। गायत्री यादव ने न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर भावना को न्याय दिलाया जाए। पुलिस अब उदेश यादव की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी अब तक हाथ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें : 460 पाकिस्तानी : हरियाणा छोड़ने की डेडलाइन आज शाम 6 बजे, फिर जबरन निकाले जाएंगे, मेडिकल वीजा वाले भी नहीं बख्शे जाएंगे