दोहरे ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: खेत में बकरी घुसने को लेकर हुई कहासुनी में दिया हत्या को अंजाम

The accused who committed both the murders in Budana village is in police custody.
X
गांव बुडाना में दोनों हत्याओं की वारदात को अंजाम देने वाला पुलिस गिरफ्त में आरोपी। 
हिसार में दो ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को काबू किया। नशे की हालत में आरोपी ने दोनों हत्याओं को अंजाम दिया था।

हांसी/हिसार: नारनौंद उपमंडल के गांव बुडाना में 10 दिन के अंतराल में हुए दो ब्लाइंड मर्डर (Murder) की गुत्थी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गांव बुडाना निवासी जयबीर व कृष्णा की गांव के ही एक चरवाहे अनूप ने हत्याओं को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आरोपी अनूप को शनिवार नारनौंद बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी नौवीं पास है और गांव में बकरियां चराने का काम करता है। इससे पूर्व आरोपी का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

खेत में बकरी घुसने को लेकर हुई थी कहासुनी

आरोपी अनूप ने बताया कि 6 नवंबर को वह जयबीर के खेतों के समीप अपनी बकरियों को चरा रहा था। इसी दौरान उसकी एक बकरी जयबीर के खेतों में घुस गई। खेत में बकरी घुस जाने पर जयबीर ने उसे बुरा भला कहा, जिसे लेकर जयबीर के साथ उसकी कहा सुनी हो गई। इसी कहा सुनी का बदला लेने के लिए वह 6 नवंबर शाम को शराब पीकर जयबीर के खेत में चला गया और जयबीर की लाठी, तेजधार हथियार व ईंट मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने उसके बाद शव को घसीट कर कुएं में फेंक दिया और वापस घर आकर सो गया।

लूट के इरादे से की महिला की हत्या

पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को बुडाना निवासी कृष्णा घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी और सामान खरीद कर जब वह वापस गांव जा रही थी तो स्टेडियम (Stadium) के समीप आरोपी अनूप ने कृष्णा को अकेला देख उसके गहने व रुपए लूटने के इरादे से महिला के सिर में लाठी मारी। लाठी लगने के कारण कृष्णा जमीन पर गिर पड़ी और आरोपी उसे उठाकर एकांत में ले गया, जहां चुन्नी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही तेजधार हथियार से उसके गले व छाती पर वार किया और गहने व नगदी निकालकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को नारनौंद बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया।

शराब के नशे में दिया वारदातों को अंजाम

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट (Court) में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। दोनों हत्याओं में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। अभी तक की गई पूछताछ में आरोपी शराब पीने का आदी पाया गया। दोनों वारदातों को अंजाम देते समय आरोपी शराब के नशे में था। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story