फरीदाबाद में अंगीठी बनी जानलेवा: दो सुरक्षाकर्मियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

Security guard died Faridabad
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Security guard died Faridabad: फरीदाबाद में दो सुरक्षाकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों के परिजन ने कंपनी को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Security guard died Faridabad: फरीदाबाद में मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के दो सिक्योरिटी गार्ड की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों व्यक्ति गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिसकी वजह से दम घुटने से उनकी मौत हो गई। लेकिन मृतकों के परिजनों का कहना है कि कंपनी की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक के परिजन ने पुलिस को क्या बताया ?

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान गार्ड संजय और राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक संजय की पत्नी वंदना का कहना है कि संजय कल यानी 29 दिसंबर रविवार की शाम को ड्यूटी के लिए गए थे। उसी दिन रात को करीब 8 बजे कंपनी के अधिकारी ने वंदना को फोन किया था। अधिकारी ने वंदना को धमकाते हुए कहा कि संजय ड्यूटी पर नहीं आए हैं, अब ड्यूटी का समय भी खत्म होने वाला है। वंदना का कहना है कि उसका पति संजय घर नहीं लौटा था। जिसके बाद अगले दिन यानी आज सुबह 30 दिसंबर को कंपनी ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके पति की मौत हो गई है।

Also Read: हरियाणा में जबरन डिलीवरी की कोशिश, मां-बच्चे की हुई मौत, हॉस्पिटल से स्टाफ सहित डॉक्टर फरार

परिजन ने कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप

मामले के बारे में पता लगने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए, जहां उन्हें बताया गया कि दोनों गार्ड रूम में सो रहे थे। रूम में अंगीठी भी जलाई हुई थी। ज्यादा धुएं की वजह से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई है। जबकि परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गार्ड रूम में वेंटिलेशन के लिए दरवाजा नहीं था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

जांच अधिकारी लाल चंद का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता लग पाएगा कि दोनों की मौत के पीछे की वजह क्या है। मृतकों के परिजनों ने कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की है। इसके साथ ही परिजन ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए।

हरियाणा सरकार ने श्रमिकों लिए जारी किए थे आदेश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आदेश दिया था कि हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में स्टोन क्रशर या खनन के कामों में लगे श्रमिकों के लिए बिल्डरों और परियोजना संचालकों को सामुदायिक रसोई बनानी होंगी। इसके अलावा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी सुरक्षा गार्डों, सफाई कर्मचारियों, मालियों और अन्य कर्मचारियों के लिए हीटर का प्रबंध करना होगा। आदेशों के बावजूद कई कंपनियां और आरडब्ल्यूए लापरवाही बरत रही हैं।

Also Read: ओपी चौटाला की मौत पर भावुक हुईं बहू सुनैना, बोलीं- 'आज एक किताब बंद हो गई'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story