OP Chautala Death: ओपी चौटाला की मौत पर भावुक हुईं बहू सुनैना, बोलीं- 'आज एक किताब बंद हो गई'

OP Chautala Daughter in Law Sunaina Chautala
X
ओपी चौटाला की बहू सुनैना चौटाला ने जताया दुख।
बीते दिन हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इस दौरान उनकी बहू सुनैना चौटाला ने कहा कि वे एक किताब की तरह थे, जो आज बंद हो गई। 

OP Chautala Death: हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला का निधन हो गया है। इसके बाद हरियाणा समेत पूरे देश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सिरसा के तेजा खेड़ा में होगा। सुबह 8 बजे से ही लोग उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके फार्म हाउस पर पहुंच रहे हैं। दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान राजनीति के दिग्गज नेता उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए आ सकते हैं।

ओपी चौटाला की मौत पर भावुक हुई बहू सुनैना

ओपी चौटाला की मृत्यु पर उनके प्रशंसकों से लेकर उनके जानने वालों तक सब दुखी हैं। इस दौरान उनकी बहू सुनैना चौटाला भी उनकी मौत पर दुख जताते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि आज देश ने सिर्फ एक व्यक्ति या नेता नहीं खोया है, बल्कि एक बेहतरीन इंसान खो दिया है। वो एक पूरी किताब थे, जो आज बंद हो गई। उनके काम और उनके विचारों ने बहुत से लोगों को प्रेरणा दी है। हमने कभी सोचा नहीं था कि वो हमें यूं छोड़कर चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने ओपी चौटाला की मौत पर जताया दुख, सीएम सैनी बोले- राजनीति का एक अध्याय समाप्त हुआ

'अच्छे राजनेता के साथ ही एक अच्छे पिता थे'

सुनैना ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें सर्दियों में अक्सर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन, वो हर बार ठीक होकर अस्पताल से आ जाया करते थे। वे स्वस्थ थे लेकिन अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया और इससे उनकी मौत हो गई। वे इतनी उम्र में भी सामाजिक समारोह में सक्रिय रहा करते थे। वो एक अच्छे राजनेता के साथ ही एक बहुत अच्छे पिता थे।

दोस्तों ने भी जताया दुख

ओम प्रकाश चौटाला की मौत पर उनके दोस्तों ने शोक जताते हुए कहा कि कि हमें ओम प्रकाश चौटाला की मौत का बेहद दुख है। वो गांव में आकर हर इंसान के साथ बैठते थे। वो कभी गरीब और अमीरों में फर्क नहीं करते थे। सबका हाल-चाल पूछते थे औक किसानों के मुद्दों पर अक्सर बात किया करते थे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन तक रहेगा राजकीय शोक, सरकार ने जारी किए आदेश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story