हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

Haryana School Education Board
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड। 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अक्टूबर-2024 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अक्टूबर-2024 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 62.80 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 5022 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 3154 उत्तीर्ण हुए व 1621 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। 62.46 पास प्रतिशतता के साथ 1960 छात्र पास हुए व 63.38 पास प्रतिशतता के साथ 1194 छात्राएं पास हुई।

सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक पूरक का परिणाम 59.19 प्रतिशत

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 59.19 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 6900 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4084 उत्तीर्ण हुए तथा 2647 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई। परीक्षा में 4543 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2717 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 59.81 रही तथा प्रविष्ट हुई 2357 छात्राओं में से 1367 छात्राएं पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 58.00 रही। इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 67.23 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 16976 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 11413 उत्तीर्ण हुए तथा 5563 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है।

बोर्ड की वेबसाइट पर करें आवेदन

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 46.08 प्रतिशत रहा। परीक्षा में प्रविष्ट हुए 21692 परीक्षार्थियों में से 9996 उत्तीर्ण हुए तथा 11696 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई। इस परीक्षा में 14102 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 6503 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.11 रही तथा प्रविष्ट हुई 7590 छात्राओं में से 3493 छात्राएं पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 46.02 रही। परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक अपनी उत्तर पुस्तिका की पुन:जांच, पुनर्मूल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story