पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ राज्य में गुस्सा: हिंदू संगठनों और पुलिस के बीच झड़प, सरकार ने कानून व्यवस्था पर बुलाई बैठक

Members of Hindu organisations brandishing swords and axes at Manav Chowk in Ambala.
X
अंबाला के मानव चौक पर तलवार-फरसे लहराते हिंदू संगठनों के सदस्य।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हरियाणा के अंबाला, रोहतक, फरीदाबाद में प्रदर्शन, तलवारें-फरसे लहराए। सरकार ने कानून व्यवस्था पर आपात बैठक बुलाई।

Anger against Pahalgam terrorist attack : हरियाणा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। आज अंबाला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। मामला तब गड़बड़ाया जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं से वाहनों को सड़कों के किनारे लगाने के लिए कहा, जिस पर वे आपस में भिड़ गए। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाने की धमकी दी और तलवारें और फरसे लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

रोहतक में आर्य समाज के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए

इस बीच, रोहतक में आर्य समाज के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। फतेहाबाद में मोबाइल विक्रेताओं ने आतंकवादी हमले का विरोध करते हुए बाजार बंद रखा। फतेहाबाद के मोबाइल मार्केट के प्रधान, विकास कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया था, ताकि हमले के खिलाफ विरोध जताया जा सके। फरीदाबाद में बीजेपी कार्यालय में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया। वहीं, राज्य सरकार ने इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अहम बैठक बुलाई। हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने बैठक में होम सेक्रेटरी, डीजीपी, डिविजनल कमिश्नर, ADGP, डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।

हरियाणा सरकार अलर्ट

आतंकी हमले के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है और अधिकारियों से राज्य में शांति बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा गया है। सरकार का कहना है कि इस प्रकार के प्रदर्शनों को देखते हुए कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि राज्य में किसी भी प्रकार की अशांति का माहौल न बने। पुलिस और प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि लोगों को सशक्त रूप से इस तरह के प्रदर्शन से दूर रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी असामाजिक तत्व प्रदर्शन का फायदा न उठाए। हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में इस विरोध प्रदर्शन का असर देखने को मिला है और प्रशासन हर स्थिति को संभालने के लिए तत्पर है। इस घटना ने राज्य सरकार को चुनौती दी है कि वह न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखे, बल्कि राज्य में इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए सख्त कदम भी उठाए।

ये भी पढ़े : नशा तस्करी पर सीएम नायब सैनी का कड़ा रुख : जींद में साइक्लोथॉन यात्रा में कहा- नशे से मिलता है आतंकवाद को बढ़ावा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story