Delhi Traders Protest: दिल्ली के व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे; कपिल सिब्बल ने कर दी ये मांग

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली का व्यापारी वर्ग भी गुस्से में है। दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के आह्वान पर दिल्ली के व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा, वहीं सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के भी अपील की गई। इस दौरान भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: Delhi Traders Association holds a march against the #PahalgamTerrorAttack and raises anti-Pakistan slogans. BJP MP Praveen Khandelwal is also present. pic.twitter.com/6tqfd5sjFr
— ANI (@ANI) April 25, 2025
मीडिया से बातचीत में प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पाकिस्तान ने कायराना हमला किया है, जिसका पूरा हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जिसके पास आतंक फैलाने वालों का भी पूरा सफाया करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि आज के प्रदर्शन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। हमने यह मार्च चांदनी चौक से लाल किले तक निकाला है। व्यापारियों ने पाकिस्तान से अपने सभी व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला लिया है। हम न तो पाकिस्तान से सामान आयात करेंगे और न ही निर्यात करेंगे। व्यापरियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने #PahalgamTerrorAttack पर कहा, "यह दिल्ली के व्यापारियों का बड़ा मार्च है। जिसमें हजारों लोग शामिल थे। हमने यह मार्च चांदनी चौक से लेकर ऐतिहासिक लाल किले तक निकाला है। यह मार्च पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए उन सभी लोगों की आत्मा की… pic.twitter.com/MvafXw31v7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश हर भारतीय की भावना दर्शाती है। आतंकियों और उनके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा। यह नया भारत है, जो आतंक को जड़ से उखाड़ फेंकेगा।
#WATCH दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट संदेश हर भारतीय की भावना का प्रतिबिंब है। आतंकवादियों और उनके समर्थकों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ये नया भारत है जो आतंक को जड़ से उखाड़ फेंकेगा। पहलगाम में निर्दोषों की… pic.twitter.com/uBa7a6sIOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
कपिल सिब्बल ने भारत सरकार से की ये मांग
देश के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ व्यापार करने वाले सभी देशों को बता देना चाहिए कि अगर वो पाकिस्तान के साथ व्यापार करते हैं, तो वे भारतीय बाजारों में नहीं आ सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाने के साथ ही सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित होना चाहिए। यह देखना होगा कि चीन इस प्रस्ताव का समर्थन करता है या नहीं। हमें यह कुटनीतिक पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाना चाहिए और सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित होना चाहिए। हमें देखना होगा कि चीन इसका समर्थन करता है या नहीं, हमें ये पहल करनी ही
