दिल्ली के शास्त्री पार्क में कुछ युवकों ने शख्स का काटा गला और फिर बरसाई गोलियां, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

shastri park crime
X
शास्त्री पार्क में शराब पीने के दौरान शख्स का काटा गला।
Shastri Park Crime: पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना शास्त्री पार्क इलाके की हैं। इस संबंध में मामले को दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Shastri Park Crime: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क में कल रात शराब पीने के दौरान किसी विवाद के चलते एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति का गला काट दिया है। इसके अलावा, आरोपी के अन्य साथियों ने बदला लेने के लिए शख्स पर गोलियां भी बरसाई। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना शास्त्री पार्क इलाके की हैं। इस संबंध में मामले को दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली के झील पार्क में मिला युवक का अधजला शव, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story