दौड़ते हुए नशे के विरूद्ध युवाओं को करेंगे जागरूक, Virendra Sachdeva ने दिखाई वोटर जागरूकता अभियान को हरी झंडी

Voter Awareness Campaign: देश भर में नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने रविवार को दिल्ली के सभी विधानसभाओं में वोटर जागरूकता दौड़ करने का निर्णय लिया है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मनोज कुमार गेट वे ऑफ इंडिया से इंडिया गेट तक दौड़कर आने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं और इस वोटर जागरूकता दौड़ की शुरुआत उन्होंने प्रदेश कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर की।
सचदेवा ने की पहल की सराहना
सचदेवा ने इस सराहनीय कदम के लिए मनोज कुमार को साधुवाद दिया और साथ ही युवाओं को नशा मुक्त करने के साथ ही वोट देने के लिए जागरूकता की पहल की सराहना की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र चंदौलिया, प्रदेश मंत्री नरेश ऐरन, युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर त्यागी, कोच अनिल कुमार और विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे जिन्होंने इस दौड़ के प्रथम चरण में भाग भी लिया।
दिल्ली की सभी विधानसभाओं में वोटर जागरूकता का संदेश देंगे
इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में मनोज कुमार नशा मुक्ति दिल्ली के साथ ही वोटर जागरूकता का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनोज कुमार नशा मुक्ति का संदेश पूरे देश में दे रहे हैं वैसे ही एक साल पहले भाजपा ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ जाकर नशा मुक्त दिल्ली बनाने का संकल्प लिया था और उसके संकल्प का नतीजा रहा कि सरकार को नई शराब नीति वापस लेनी पड़ी।
अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो युवाओं को प्रोत्साहित करने की जगह एक बोतल शराब पर दूसरी बोतल मुफ्त देने की बात करती है। केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली को शराब नगरी बनाने की तैयारी को भाजपा ने ना सिर्फ असफल किया, बल्कि सरकार को नीति वापस करने के लिए मजबूर भी किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा मुक्ति के साथ ही अधिक से अधिक वोट के लिए जागरूक करना ही इस अभियान का लक्ष्य है।
