सचदेवा ने केजरीवाल पर लगाया आरोप: धार्मिक उन्माद बढ़ाना चाहते हैं आप नेता, वाल्मीकि मंदिर के वोट कटवाने का दिया आवेदन

Virendra Sachdeva vs Kejriwal
X
वीरेंद्र सचदेवा और अरविंद केजरीवाल।
Virendra Sachdeva: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले वोट काटने को लेकर घमासान मचा हुआ है। वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर वाल्मीकि मंदिर के वोट कटवाने और धार्मिक उन्माद बढ़ाने का आरोप लगाया है।

Virendra Sachdeva: दिल्ली में एक ओर सर्दी का सितम जारी है, तो दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा के कारण चुनावी गरमी भी बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी के नेता एक दूसरे पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और तोड़ने को लेकर भी विवाद बढ़ा हुआ है। एक तरफ आप नेता भाजपा पर वोट काटने का आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा नेता आप नेताओं पर फर्जी वोट बनवाने और सही वोटों को कटवाने का आरोप लगा रहे हैं।

दिल्ली में धार्मिक उन्माद बढ़ाना चाहते हैं केजरीवाल

आज एक बार फिर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते नजर आए। सचदेवा ने केजरीवाल पर आरोल लगाया है कि केजरीवाल दिल्ली में धार्मिक उन्माद बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा। इस पत्र में वे भगवान वाल्मीकि मंदिर में लोगों के 44 वोट कटवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। मंदिर भगवान वाल्मीकि का है, जिन्होंने भगवान राम के नाम को लोगों तक पहुंचाने का काम किया है और आप वाल्मीकि मंदिर में भी वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में शिकायत दे रहे हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने झुग्गी बस्ती में मनाया जन्मदिन

बता दें कि आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का जन्मदिन है और उन्होंने झुग्गी बस्ती में जाकर बच्चों और बड़ों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा नेता झुग्गी बस्तियों में जाकर वहां के लोगों से घुलते मिलते हैं और फिर वहां बुलडोजर चलवा देते हैं। हालांकि भाजपा नेता अक्सर झुग्गी बस्तियों में जाकर रात्रि निवास करते हैं और फिर वहां के लोगों के साथ बातचीत करते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले मुश्किल में फंसे AAP विधायक, पुलिस ने इस मामले में भेजा नोटिस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story