गर्मी के मौसम में चाहिए नेचुरल ठंड; तो दिल्ली के इस पार्क में पहुंचें... यमुना आरती का भी ले सकेंगे आनंद

Delhi Tourist Place: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही दिल्ली का तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अप्रैल के महीने में ही जून-जुलाई जैसी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों की हालत खराब हो गई है। ऐसे में अगर आप प्रकृति की ठंड का आनंद लेना चाहते हैं, तो दिल्ली-एनसीआर का यह पार्क आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। यहां पर आप प्रकृति के सुंदर नजारे का आनंद लेने के साथ ही ठंडक का एहसास ले पाएंगे। बता दें कि यह पार्क यमुना के तट पर स्थित है, जहां पर आप यमुना गर्मी के मौसम में भी आराम फरमा पाएंगे। आइए बताते हैं इस पार्क के बारे में...
वासुदेव पार्क की खास बातें
दिल्ली-एनसीआर के इस खास पार्क का नाम वासुदेव पार्क है, जो कि आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास स्थित वासुदेव घाट के पास बनाया गया है। इस पार्क में 10 से ज्यादा अलग-अलग किस्म के फूल और पौधे लगाए गए हैं, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। साथ ही यहां पर कई जगहों पर आराम करने के लिए विश्राम स्थल भी बनाए गए हैं। बता दें कि वासुदेव पार्क 16 हेक्टेयर में फैला हुआ है। पार्क में कई सारे हाथियों की बड़ी-बड़ी मूर्तियां भी लगाई गई हैं, जो दिखने में काफी भव्य और सुंदर दिखाई देते हैं। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं। बता दें कि अगर आप दिन के समय में वासुदेव पार्क में जाते हैं, तो आप यमुना के सामने प्रकृति का खूबसूरत दृश्य भी देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Asia's Largest Market: दिल्ली में सरोजिनी और लाजपत ही नहीं, शॉपिंग के लिए ये मार्केट भी बेस्ट
रविवार और मंगलवार को होती है आरती
वासुदेव पार्क में हर हफ्ते में दो दिन यमुना जी की आरती होती है। ऐसे में अगर आप रविवार और मंगलवार को इस पार्क में जाते हैं, तो यहां पर शाम के समय आप यमुना आरती का भी आनंद ले पाएंगे। इससे आपको बनारस और ऋषिकेश के घाटों पर होने वाली आरती का अनुभव कर पाएंगे। बता दें कि यमुना आरती के दिन शाम के समय पार्क में सभी को फ्री एंट्री दी जाती है। हालांकि यह फ्री एंट्री सिर्फ आरती के टाइम पर ही मिलती है। वहीं, अगर सामान्य दिनों की बात करें, तो पार्क में बड़े लोगों की फीस 50 रुपए ली जाती है, जबकि बुजुर्गों के लिए यह 25 रुपए की एंट्री फीस होती है। इसके अलावा बच्चों के लिए पार्क में फ्री एंट्री होती है। अगर कोई विदेश नागरिक पार्क में जाता है, तो उससे एंट्री फीस 200 रुपए ली जाती है।
ये मेट्रो रहेगा सबसे पास
दिल्ली मेट्रो के चलते आप दिल्ली की किसी भी जगह पर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसी तरह अगर आपको वासुदेव घाट पर आना है, तो उसके लिए आपको कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन आना पड़ेगा। इस स्टेशन पर आपको मेट्रो गेट नंबर 5 या 6 से एग्जिट कर सकते हैं। स्टेशन के बाहर आपको आसानी से रिक्शा और ऑटो मिल जाएगा, जिससे आप वासुदेव घाट पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Food: तिलक नगर मार्केट के ये रेस्टोरेंट स्वाद में लगा रहे अनोखा तड़का, शॉपिंग का मजा होगा दोगुना
