Thak Thak Gang: ठक ठक गैंग का बदमाश गिरफ्तार, कार पंचर होने का झांसा देकर चुराता था कीमती सामान

Thak Thak Gang
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
पुलिस ने ठक ठक गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी सड़क पर चलती कार के पंचर होने का झांसा देकर उसमें रखा कीमती सामान चुरा लेता था।

Thak Thak Gang: दिल्ली कैंट पुलिस ने ठक ठक गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी सड़क पर चलती कार के पंचर होने का झांसा देकर उसमें रखा कीमती सामान चुरा लेता था। आरोपी जेजे कॉलोनी इंद्रपुरी निवासी 23 वर्षीय ऋतिक के पास से एक एप्पल आईपैड, एप्पल चार्जर, लैदर बैग व स्कूटी बरामद की गई है।

कार के पंचर होने का झांसा देकर बैग लेकर फरार

डीसीपी साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट रोहित मीना ने बताया कि 30 मई को कार से एक बैग चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस दिल्ली कैंट इलाके में पहुंची, जहां 29 वर्षीय सिद्धार्थ प्रताप सिंह मिले। उन्होंने बताया कि वह कैब से गुड़गांव जा रहे थे। तभी उसकी कैब के नजदीक दो युवक आए। एक ने ड्राइवर को बताया कि कार पंचर हो गई है। ड्राइवर ने कैब रोक दी।

आरोपी को इंद्रपुरी से दबोचा

इस बीच वहां दूसरा युवक स्कूटी से आया, जिसने कैब का दरवाजा खोला और बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। तफ्तीश चोरी के आईपेड पर केंद्रित हुई, जिसे सर्विलांस पर लेकर पुलिस इस आरोपी के घर इंद्रपुरी पहुंच गई। पुलिस के संग पीड़ित भी साथ था, जिसने आरोपी को पहचान लिया। पूछताछ के बाद उसका आईपैड व अन्य सामान बरामद हो गया। आरोपी ने बताया कि वह 1500 रुपये और कुछ सामान अपने सहयोगी राहुल को दे चुका है। पुलिस अब राहुल की तलाश में जुटी है।

पहले क्राइम ब्रांच ने पकड़े थे गैंग के दो बदमाश

इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विकासपुरी में कार से 18 करोड़ के हीरे के आभूषण चोरी करने वाले ठक ठक गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा था। इनके नाम दीपक और दीपक उर्फ आरडीएक्स बताए गए थे। इस दौरान एडिशनल सीपी संजय कुमार सेन ने बताया था कि एक आरोपी दीपक चोरी के 20 और दूसरा आरोपी हत्या की कोशिश, छीना झपटी समेत 37 आपराधिक मामलों में शामिल रहा। इन्होंने सितंबर 2022 में एक कार से 18 करोड़ मूल्य के आभूषणों की चोरी की थी। इस घटना को लेकर विकासपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story