Delhi News: ATM में सेंध लगाने वाला मेवाती गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

Mewati criminal Tarsum arrested
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई राज्यों में एटीएम तोड़ने के मामलों में वांटेड एक मेवाती बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

Delhi News: कई राज्यों में एटीएम तोड़ने के मामलों में वांटेड एक मेवाती बदमाश को स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी नियामत उर्फ घोड़ा की गिरफ्तारी से गुजरात और महाराष्ट्र में एटीएम तोड़ने के दो मामले सुलझाए गए हैं। आरोपी पहले हरियाणा और अन्य राज्यों के सात मामलों में शामिल रहा है। इसके पास से .32 बोर की एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद हुआ। एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस के अनुसार, नियामत गांव रायपुरी, नूंह का रहने वाला है। दिल्ली/एनसीआर और अन्य राज्यों में एटीएम तोड़ने वाले मेवाती बदमाशों के गिरोह का सक्रिय बदमाश है। इसे तब पकड़ा गया जब वह अपने अगले टारगेट के रूप में एटीएम की रेकी करने के लिए मोती बाग क्षेत्र में आ रहा था। यह गिरोह कम रोशनी वाले और सुनसान इलाकों में बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम बूथों की पहचान करते थे। इसके बाद वे एटीएम बूथ के आसपास के इलाके की गहन रेकी करते थे। वे एटीएम बूथ में प्रवेश करने के बाद सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर देते थे। अपनी पहचान छुपाने के लिए फेस मास्क और मंकी कैप का इस्तेमाल किया जाता था। गैस कटर की मदद से मशीन को काटकर कैश ट्रे निकाल फरार हो जाते थे।

पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 20 फरवरी को अपने साथियों के साथ, भरूच, गुजरात के इलाके में एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहां से साढ़े तीन लाख इनके हाथ लगे थे। एक अन्य घटना में 22 फरवरी को उप नगर, नंदुबार, महाराष्ट्र में 26 लाख रुपये चुराये थे। गिरोह के बाकी सदस्यों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने की पुलिस कोशिश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story