दिल्ली विधानसभा सत्र में हंगामा: भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता पर भड़के स्पीकर रामनिवास गोयल, आप विधायकों ने किया प्रदर्शन

Assembly Speaker Ramniwas and Vijendra Gupta
X
दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास और विजेंद्र गुप्ता।
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया था, जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये चर्चा का विषय नहीं है। इस पर स्पीकर रामनिवास गोयल और आप विधायक भड़क गए।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान एक बार फिर हंगामा देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए आज दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर केस का मुद्दा उठाया था। इसके अलावा दिल्ली में इससे पहले हुए अपराध की घटनाओं का जिक्र किया।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता पर भड़के स्पीकर

दिल्ली में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का लॉ एंड ऑर्डर सदन में चर्चा का विषय नहीं है। इस बात पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल काफी नाराज नजर आए। स्पीकर रामनिवास गोयल ने बुधवार को कहा कि प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को अपने इस बयान को लेकर सदन से माफी मांगनी चाहिए। विजेंद्र गुप्ता के इस बयान को रिकॉर्ड करना चाहिए और विजेंद्र गुप्ता को शर्म आनी चाहिए, जिनका कहना है कि दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली का लॉ एंड ऑर्डर चर्चा का विषय नहीं है।

आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

इस मामले की खिलाफत में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और इस दौरान दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से कानून व्यवस्था को लेकर जवाब मांगा। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली में अपराध बढ़ता जा रहा है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार जिम्मेदार है।

बता दें कि दिल्ली में आपराधिक घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने केंद्र और बीजेपी पर हमला बोला था। इसके बाद प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कह दिया कि लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा सदन में चर्चा का विषय नहीं है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उन पर और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP वालों को शर्म करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी दिल्ली के नेब सराय इलाके में हुए मर्डर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में बढ़ते क्राइम की पहली घटना नहीं है। कहीं गोलियां चलाई जा रही हैं, तो कहीं चाकू घोंपकर लोगों की हत्या की जा रही हैं और खुलेआम ड्रग्स बिक रहे हैं।

बीते दो महीनों में दिन दहाड़े दो पुलिस वालों का भी कत्ल हो गया। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सराकर के पास दिल्ली की कानून व्यवस्था की इकलौती जिम्मेदारी है और इसे भी वो निभा नहीं पा रहे। भाजपा दिल्ली वालों को सुरक्षा देने में नाकामयाब है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story