DPS आरके पुरम के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

Delhi News
X
डीपीएस आरके पुरम के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi News: इस वक्त पुलिस मौके पर मौजूद है और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। इसके बाद बम निरोधक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और पूरे स्कूल की छानबीन की गई। 

Delhi News: दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। DPS आरके पुरम के प्रिंसिपल को एक धमकी भरा ई-मेल आया है। जिसमें लिखा है कि स्कूल के अंदर दो बम रखे हुए हैं और किसी भी वक्त बम धमाका हो सकता है। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है। इस बात की सूचन पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया है।

बम निरोधक टीम मौके पर मौजूद

जानकारी के अनुसार, इस वक्त पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे स्कूल में बल की तैनाती भी की गई है। इसके बाद बम निरोधक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और पूरे स्कूल की छानबीन की गई। यह मेल करीब 10 बजे के आसपास आया था। जब इस मेल को प्रशासन ने पड़ा तो लोगों में हड़कंप मच गया। जो मेल स्कूल को भेजा था, पुलिस उस मेल का आईपी एड्रेस ढूंढने में लगी हुई है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर भेजा गया था। परिसर को खाली कराने के बाद गहन तलाशी ली गई, फिर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एहतियात के तौर पर, आराधनालय और उसके आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story