Delhi: स्कूटी छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

police arrested accused
X
स्कूटी छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार।
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में स्कूटी छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लगभग 20 मामले दर्ज हैं।

Delhi: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के पटेल नगर थाना पुलिस ने स्कूटी छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तीन चोरी की स्कूटी, एक छीना हुआ मोबाइल और पर्स बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 फरवरी को पेटल नगर थाना पुलिस को महिला से लूट की शिकायत मिली थी। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया था कि वह रविवार को सुबह करीब 7:20 बजे इलाके में ही एटीएम के पास पहुंची थी। इस दौरान एक लड़का स्कूटी पर आया और उसका बैग छीनकर भाग गया। महिला के बैग में एक आईफोन 11, आईडी कार्ड और 800 रुपये करीब कैश था।

सीसीटीवी की मदद से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे की भीतर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई है। आरोपी के पास से छीना गया पर्स, मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद हुई।

पूछताछ में किया यह खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके पास पहले भी चोरी किए गए दो वाहन और हैं। इसके बाद पुलिस वो दो वाहन भी जब्त कर लिए। पुलिस जांच में पता चला की आरोपी के खिलाफ पहले भी 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story