Delhi: आंखों में मिर्ची डालकर लूटे थे 50 लाख, 6 आरोपी गिरफ्तार

Paschim Vihar Loot
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
पश्चिम विहार इलाके में आंखों में मिर्ची डालकर 50 लाख लूटने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 35 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है, जिसमें 20 लाख रुपये कैश है।

Delhi: पश्चिम विहार इलाके में दिनदहाड़े हुई 50 लाख की डकैती के केस को अपराध शाखा की टीम ने सुलझाया लिया है। केस में छह लोगों को गिरफ्तार कर करीब 35 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। इसमें 20 लाख रुपये कैश, बैंक में जमा दो लाख और सात लाख रुपये के आभूषण शामिल है।

एडिशनल सीपी संजय भाटिया के अनुसार, गिरफ्तार किए गए डकैतों के नाम मिथुन सैनी उर्फ मन्नू, सोनू, अनिल, गजानंद, रानू प्रकाश शर्मा और समय सिंह हैं। इन्होंने पश्चिम विहार इलाके में एक शख्स की आंखों में मिर्ची स्प्रे कर उससे 50 लाख रुपये लूटे थे। यह वारदात 17 जनवरी को अंजाम दी गई थी। केस पश्चिम विहार पश्चिम थाने में दर्ज हुआ था। वारदात में इस्तेमाल टीएसआर व उसके चालक की पहचान के बाद केस खुला। सबसे पहले टीएसआर चालक मिथुन सैनी और सोनू को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों अनिल और समय सिंह को विधानसभा मेट्रो स्टेशन के पास मेन रोड से पकड़ा।

पूछताछ में किया खुलासा

पुलिस ने इनके पास से 19 लाख नकद, दो लाख रुपये की नकद जमा रसीद जोकि आरोपी अनिल द्वारा अपनी बेटी के खाते में जमा करवाए गए थे और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ करने पर इन्होंने खुलासा किया कि रानू प्रकाश शर्मा और बीकानेर, राजस्थान निवासी कुछ और लोग भी इस मामले में शामिल थे।

इसी के तहत एक टीम आरोपी रानू प्रकाश शर्मा की तलाश में बीकानेर पहुंची। तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर रानू प्रकाश शर्मा और गजानंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक लाख नकद और लगभग सात लाख मूल्य के सोने के आभूषण (लूट के पैसों से खरीदे गए) बरामद हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story