RTI रिपोर्ट से केजरीवाल बेनकाब: DTC के लिए 10 सालों में नहीं खरीदीं बसें, प्रवेश वर्मा ने लगाया पैसे डकारने का आरोप

Parvesh Verma presented RTI report of DTC Buses and targeted Arvind Kejriwal
X
प्रवेश वर्मा ने आरटीआई रिपोर्ट पेश कर डीटीसी बसों के लिए अरविंद केजरीवाल पर किया हमला।
Parvesh Verma: नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने RTI रिपोर्ट पेश करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में डीटीसी के लिए एक भी बस नहीं खरीदी है। कुछ समय पहले दिल्ली में आई बसें केंद्र सरकार ने भेजी थीं। 

Parvesh Verma: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे की कमियां बताकर आरोप लगा रही हैं। इसी क्रम में नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने RTI रिपोर्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में DTC के लिए एक भी बस नहीं खरीदी और पहले के मुताबिक हजारों की संख्या में बसें कम कर दी हैं।

RTI के जरिए बेनकाब केजरीवाल

प्रवेश वर्मा ने अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर RTI रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा 'अरविंद केजरीवाल को RTI ने बेनकाब कर दिया है। पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में एक भी डीटीसी के लिए नई बस नहीं खरीदी और पुरानी चल रहीं हजारों बसों को बंद कर दिया। अरविंद केजरीवाल महिलाओं को फ्री बस का झूठा वादा कर रहे हैं। पहले ये बताएं कि जब DTC के पास बसें ही नहीं होंगी, तो क्या महिलाएं दिल्ली में केजरीवाल की करोड़ों की कार में फ्री सफर करेंगी?'

आगे उन्होंने लिखा कि 'पहले पुरानी बसों के ब्रेकडाउन लगभग 5 फीसदी था, वो बढ़कर 30 फीसदी हो गया है। खराब बसों को ठीक करने के नाम पर केजरीवाल भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रुपए डकार रहा है। दिल्ली में जो इलेक्ट्रिक बसें आई हैं, वो केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान करने और दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दी गई हैं।'

यमुना की सफाई को लेकर हुए हमलावर

इससे पहले प्रवेश वर्मा ने यमुना की सफाई को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए उनके कटआउट को यमुना नदी में डुबकी लगवाई थी और साथ ही दिल्ली की जनता से केजरीवाल को वोट न देने की मांग की थी। प्रवेश वर्मा ने यमुना की सफाई का फॉर्मूला बताते हुए कहा था कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार आती है, तो यमुना की सफाई हमारी प्राथमिकता होगी।

ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के कटआउट को यमुना में लगवाई डुबकी, सफाई को लेकर बताई रणनीति

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story