दिल्लीवासियों को तोहफा: सोनिया विहार इलाके में बनेगा 6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, प्रवेश वर्मा ने दी जानकारी

Kapil Mishra and Parvesh Verma announcement for Elevated Road
X
कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा ने एलिवेटेड रोड परियोजना की घोषणा की।
Delhi News: दिल्ली सरकार ने सोनिया विहार, करावल नगर और जमना पार के लोगों को तोहफा दिया है। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि सोनिया विहार में 6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड को मंजूरी दे दी गई है।

Delhi News: दिल्ली सरकार की तरफ से सोनिया विहार पुस्ता इलाके में एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। दिल्ली सरकार ने 6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड बनाने की मंजूरी दे दी है। इससे जमना पार, करावल नगर और सोनिया विहार के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोनिया विहार इलाके में सड़क बनाने की योजना थी लेकिन वहां पर बहुत से पेड़ हैं, जिसके कारण एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है।

कपिल मिश्रा ने दी जानकारी

कपिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नानकसार गुरुद्वारा से शनि मंदिर (यूपी बॉर्डर) तक 6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र में यातायात सुविधा आसान हो जाएगी। साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।

प्रवेश वर्मा ने बताई योजना

मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा काफी समय से सड़क बनवाने की योजना के काम में लगे थे। लेकिन इस इलाके में काफी पेड़ हैं, जिसके कारण एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा की और उन्होंने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बताया कि ये एलिवेटेड रोड लगभग 5.5 किलोमीटर से 6 किलोमीटर लंबा बनेगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 500 करोड़ रुपये है और इय परियोजना को प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है।

प्रवेश वर्मा ने बताया कि ये जमीन बाढ़ विभाग की है। जल्द बाढ़ विभाग इस जमीन को पीडब्ल्यूडी को सौंप देगा। हम एनओसी लेंगे और फिर पीडब्ल्यूडी डीपीआर तैयार करेगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ये परियोजना न केवल सड़क परिवहन में सुधार लाएगी बल्कि विकास कार्यों में भी गति देगी।

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana: 5 अप्रैल से दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, इन परिवारों को सबसे पहले मिलेगा कार्ड

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story