IGI Airport: म्यांमार के नागरिकों को भेजा रूस, ऐसे पकड़ा गया शातिर एजेंट

IGI Airport Police
X
विदेशियों रूस भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक शातिर एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी एजेंट ने दो विदेशी नागरिकों का फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाया। उसके आधार पर दोनों को रूस भेजा था।

IGI Airport: आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विदेश भेजने वाले एक शातिर एजेंट को गिरफ्तार किया है। एजेंट की पहचान शेख आरिफ के रूप में बताई गई है। वह वेस्ट बंगाल के उत्तरी 24 परगना का रहने वाला है।

विदेशी नागरिकों को भेजा था रूस

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार एजेंट ने म्यांमार के दो विदेशी नागरिकों का फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाया। उसके आधार पर दोनों को रूस भेजा। दोनों विदेशी नागरिकों को रूस से डिपोर्ट कर वापस भारत भेज दिया गया। इसके बाद दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर उनकी गिरफ्तारी की गई। इसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया।

इस संबंध में डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 22 फरवरी को म्यांमार के दो नागरिक तोहा और राबिया अबिया को रूस से डिपोर्ट कर आईजीआई एयरपोर्ट पर भेजा गया। यहां उनके दस्तावेजों को जांच की गई तो पाया कि उन्होंने फर्जी तरीके से भारत में शुवो जीत दास और बबीता राय नाम का डॉक्यूमेंट बनवाया था, जिसके आधार पर वह 20 फरवरी को दिल्ली से रशिया गए थे। फर्जी भारतीय दस्तावेजों पर यात्रा करने और इम्मिग्रेशन को धोखा देने के मामले में दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया।

10-10 लाख बांग्लादेशी टाका में हुई थी डील

म्यांमार के दोनों नागरिकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि साल 2017 में म्यांमार में बने इमरजेंसी के हालातों में वह बांग्लादेश चले गए थे। इसके बाद उनकी एक एजेंट से मुलाकात हुई और उससे रशिया भेजने को लेकर बातचीत हुई। इसके लिए 10-10 लाख बांग्लादेशी टाका में डील हुई। इसके बाद एजेंट ने अगरतला बॉर्डर होते हुए उन्हें भारत में एंट्री दिलाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story