'मेरे बच्चों को अपने साथ ले जाओ'..., मरने से पहले आसमां ने रिश्तेदारों से की थी विनती, फिर चली गई जिंदगी

Husband Killed his wife with hammer in Noida Sec 15
X
नोएडा के सेक्टर 15 में पति ने पत्नी की हत्या की।
Noida Crime News: नोएडा में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पति हैदर को शक था कि उसकी पत्नी की कहीं पर अफेयर चल रहा है, जिसके कारण उसने हथौड़े से मार-मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 

Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर 15 से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पति ने अपनी पत्नी को हथौड़े से मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया। कहा जा रहा है कि वारदात से एक दिन पहले महिला आसमां खान और उसके पति नुरुल्लाह हैदर के बीच रातभर तगड़ी बहस होती रही। अगले दिन दोपहर के समय जब बच्चे घर में आराम कर रहे थे, तो हैवान पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली।

पत्नी को बेडरूम में बंद कर की हत्या

पुलिस के अनुसार, हैदर ने अपनी पत्नी आसमां को बेडरूम में बंद कर लिया और उसके मुंह पर तकिया रखकर चीखों को दबा दिया। इसके बाद हथौड़े और चाकू से तब तक वार किया, जब तक उसकी सांसे थम नहीं गईं। थोड़ी देर बाद जब आसमां की बेटी कमरे में गई, तो उसने चिल्लाते हुए कहा कि मम्मी मर गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Free Bus Scheme: सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा बसों में मुफ्त सवारी का मौका, आजीवन नहीं खरीदनी होगी टिकट

मृतका के बेटे ने दी जानकारी

आसमां के बेटे समद ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 'साल 2005 में उनके माता-पिता की शादी हुई थी। कुछ हफ्तों से उनके मां-पापा का रोजाना झगड़ा हुआ करता था। शुक्रवार को वो और उसकी बहन कमरे में आराम कर रहे थे। दोपहर लगभग 1 बजे बहन इनाया मम्मी को देखने गई, तो वो वहां जाकर जोर से चिल्लाने लगी। वो कह रही थी मम्मी मर गई है। मैं दौड़कर अंदर आया, तो देखा कि मम्मी खून से लथपथ बेसुध पड़ी है। उनके पास में खून से लथपथ तकिया भी पड़ा हुआ था।

'पापा को ऐसा नहीं करना चाहिए था'

समद ने कहा कि 'पापा को ऐसा नहीं करना चाहिए था। मेरे पापा को शक था कि मेरी मम्मी का किसी से अफेयर है लेकिन ऐसा नहीं था। पिछले तीन दिनों से पापा मम्मी से लगातार झगड़ा कर रहे थे और मारपीट भी कर रहे थे।' आसमां के बहनोई नदीम ने बताया कि हत्या वाले दिन नदीम और कई रिश्तेदार घर आए थे और लगभग 5 घंटे दंपत्ति की काउंसलिंग की गई। इसके बाद वे 11 बजे उन्हें समझाकर चले गए।

आसमां ने कहा था 'बच्चों को साथ ले जाओ'

नदीम ने बताया कि जब 11 बजे सभी रिश्तेदार जा रहे थे, तो आसमां ने इनाया और समद को हमारे साथ ले जाने का आग्रह किया। आसमां को डर था कि कुछ बुरा न हो जाए। हालांकि दपत्ति के बीच सुलह कराने के लिए आसमां की मां हुस्नारा बेगम अपनी बेटी के पास ही रुक गई थीं। जब हम लोग जा रहे थे, तो लगभग सब शांत हो गया था और हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि हैदर आसमां को इतनी बेरहमी से मार देगा।

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को तोहफा: सोनिया विहार इलाके में बनेगा 6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, प्रवेश वर्मा ने दी जानकारी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story