Delhi: गैंगस्टर राणा गिरफ्तार, आधा दर्जन संगीन वारदातों में शामिल, सोनू दरियापुर गिरोह से है संबंध

Gangster Amit Rana arrested
X
गैंगस्टर अमित राणा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर अमित राणा को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ दर्ज मामलों में भूमि पर कब्जा, आपराधिक धमकी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं।

Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आधा दर्जन संगीन वारदातों में शामिल रहे गैंगस्टर अमित राणा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए। सत्यवान उर्फ सोनू दरियापुर गिरोह से इसका संबंध उजागर हुआ है। इसके खिलाफ दर्ज मामलों में भूमि पर कब्जा, आपराधिक धमकी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं।

गोली चलाने का प्रयास किया

डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के अनुसार, एसीपी ललित मोहन नेगी व हृदय भूषण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश राणा व शिव कुमार की टीम ने गांव खेड़ा कलां निवासी अमित राणा को फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग के पास ट्रेस किया गया। पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने को कहां तो उसने पिस्टल निकाल गोली चलाने का प्रयास किया।

हालांकि, टीम ने कार सवार बदमाश को तुरंत काबू कर लिया। अलीपुर इलाके के फायरिंग मामले में भी इसकी तलाश थी। पुलिस का कहना है कि अमित ने 2007 में रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। पिछले एक दशक से वह सोनू दरियापुर गिरोह से जुड़ा है। 10 दिसंबर, 2023 को इसने इलाके में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के प्रयास में खेड़ा कलां निवासी विश्वास नामक व्यक्ति के घर पर गोलीबारी की थी।

कई थानों में मामले थे दर्ज

इसके अलावा इसने विश्वास की मां शीला देवी को उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी। बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। इस संबंध में अलीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने अमित राणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था। मौरिस नगर, बेगमपुर, प्रशांत विहार, नरेला और अलीपुर थानों में इसके खिलाफ अधिकतर केस दर्ज थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story