Delhi Crime News: शादी समारोह के दौरान चले लात-घूंसे, फिर हमलावरों ने कर दी फायरिंग, एक की मौत

Delhi Crime News
X
शादी समारोह में चली गोलियां।
Delhi Crime News: पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शादी समारोह में फायरिंग और मारपीट में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई थी।

हत्या के मामले में शामिल आरोपियों की पहचान हुई

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान वेलकम निवासी 21 वर्षीय अक्षत, 29 वर्षीय करन सिंह और 32 वर्षीय साजन मनीष के तौर पर हुई है। आगे उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को वेलकम थाना क्षेत्र के झील पार्क में आयोजित शादी समारोह में फायरिंग होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल राहुल और सुमित को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।

आरोपियों ने चलाई थी गोली

जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि राहु के सीने में गोली लगी है, जबकि सुमित की गर्दन के पिछले हिस्से को छूते हुए गोली निकल गई है। जब सुमित से पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि वह शादी में शामिल होने के लिए आया था, जहां करण नाम के लड़के से उसका झगड़ा हो गया। वहां पर करण के साथ उसके साथी अक्षत, साजन और सोनू भी थे। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और अक्षत ने गोली चला दी, जो उसके गर्दन को छूती हुई, वहां पर बीच-बचाव कर रहे राहुल के सीने में जा लगी थी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच बुधवार को राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एफआईआर में हत्या की धाराओं को जोड़ा गया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई। जिसके बाद तीन आरोपी अक्षत करण और साजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले में सोनू चावला नाम का एक युवक भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story