जेएनयू में फिर से हिंसा: JNU में चुनाव से पहले छात्रों के बीच जमकर मारपीट, कई छात्र गंभीर रूप से घायल

JNU Violence
X
जेएनयू में छात्रों के बीच हुई हिंसा
 JNU Violence: इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। इन शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है।

JNU Violence: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से दो गुटों के बीच झड़प हो गई। दरअसल, कल देर रात स्कूल ऑफ लैंग्वेज में चुनाव को लेकर मीटिंग चल रही थी। तभी एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच बहस हुई और कुछ देर बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में कुछ छात्र घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी रात जेएनयू में तनाव की स्थिति बनी रही।

विश्वविद्यालय में छात्रों की गुंडागर्दी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेफ्ट विंग से जुड़े छात्र इसे एबीवीपी से जुड़े छात्रों की गुंडागर्दी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि एबीवीपी के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की और लाठी-डंडे से पीटाई करी। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र इसे लेफ्ट विंग का हमला बता रहे हैं। इस पूरी घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं, जिसमें छात्र एक दूसरे की मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। इन शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है। इस घटना में कई छात्र घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जेएनयू में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत सभी स्कूलों में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।

6 फरवरी को भी हुई थी हिंसा

ये कोई पहली बार नहीं हुआ है कि जेएनयू में हिंसा हुई हो। इससे पहले 6 फरवरी को जेएनयू में लेफ्ट और राइट विंग के छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। तब दोनों छात्र संगठन कैंपस के अंदर साबरमती ढाबा पर यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग कर रहे थे। लेकिन, अब एक बार फिर से जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान ही छात्र संगठन एक-दूसरे से भिड़ गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story