Delhi Weather Update: दिल्ली में कंपा रही ठंड, 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Delhi NCR Weather update It may rain in national capital on 19 and 20 February
X
दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते होगी बारिश।
दिल्ली के लोग कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही ऐसा लग रहा है कि सर्द हवाएं जोर से अटैक कर रही है। जिसकी वजह से सर्दी, जुकाम और बुखार के मामले भी बढ़ रहे है।

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में रविवार को भी शीतलहर का दौर जारी रहा। सर्द हवाओं की वजह से लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को भी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।

दिल्ली में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस महीने के मौसम के हिसाब से छह डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने सोमवार को बहुत घने कोहरे की संभावना जताई है। जिसके चलते अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। हालांकि, दिन में हल्की धूप निकलेगी और शीतलहर चलेगी।

ये भी पढ़ें- GRAP-III प्रतिबंध हटते ही MCD की परियोजनाओं को मिली रफ्तार, भलस्वा और ओखला में बायोमाइनिंग का काम तेज

दिल्ली में रविवार को 225 दर्ज किया गया एक्यूआई

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें, तो रविवार शाम 4 बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है, जो 225 दर्ज किया गया है। वहीं शनिवार को एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया था। 28 निगरानी स्टेशनों में से आनंद विहार, सिरीफोर्ट और विवेक विहार ने AQI स्तर को 'बहुत खराब' श्रेणी में रिपोर्ट किया गया। यहां रीडिंग 300 से ज्यादा थी। बाकी सभी स्टेशनों पर AQI का स्तर 'मध्यम' और 'खराब' श्रेणियों में दर्ज किया गया। ऐसे में कहा जा सकता है कि शनिवार बारिश होने के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली थी, लेकिन, रविवार को बारिश नहीं हुई। इसकी वजह से एक्यूआई का स्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली वोटर लिस्ट विवाद: संजय सिंह के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा- ध्यान भटकाने की नौटंकी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story