दिल्ली वोटर लिस्ट विवाद: संजय सिंह के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा- ध्यान भटकाने की नौटंकी

Sanjay Singh press conference, accued BJP for delhi voter list
X
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी पर लगाया आरोप।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने नई दिल्ली विधानसभा सीट से उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से काटने के लिए दो बार आवेदन किया है। वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा संजय नौटंकी कर रहे हैं।

Delhi Voter List Issue: दिल्ली में वोटर लिस्ट को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनकी पत्नी का नाम नई दिल्ली विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए बीजेपी ने आवेदन दिया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि संजय ध्यान भटकाने के लिए यह नौटंकी कर रहे हैं। इस मुद्दे ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है, जहां दोनों प्रमुख दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

राज्यसभा में वोट कटने का मुद्दा उठाने पर बीजेपी की बौखलाहट

संजय सिंह अपनी पत्नि के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह आवेदन दो बार दिया गया 24 और 26 दिसंबर को। उनका कहना था कि इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने के बाद बीजेपी इतनी बौखला गई है कि उन्होंने उनके परिवार को भी निशाना बना लिया। संजय सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले मैंने राज्यसभा में पूर्वांचल के भाई-बहनों के वोट काटे जाने का मुद्दा उठाया था और उन लोगों के नाम पढ़कर बताए थे। अब बीजेपी ने मेरी पत्नी का वोट काटने के लिए आवेदन किया। यह साफ दिखाता है कि बीजेपी चुनावी घोटाला कर रही है।

महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए चुनावी घोटाले

उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अरविंद केजरीवाल के क्षेत्र में सांसद की पत्नी का वोट कटवा रहे हैं, तो यह साफ हो गया है कि मेरा मुद्दा 100 प्रतिशत सही था। संजय सिंह ने इस घटना को बीजेपी के वोट कटवाने की मुहिम का हिस्सा बताया और कहा कि यह महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए चुनावी घोटाले जैसा ही है।

क्या मेरी पत्नी बांग्लादेशी हैं या रोहिंग्या हैं: संजय सिंह

इस दौरान, उन्होंने भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा किए गए एक बयान का भी विरोध किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिनके वोट काटे जा रहे हैं, वे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। संजय सिंह ने सवाल उठाया कि क्या मेरी पत्नी बांग्लादेशी हैं या रोहिंग्या हैं? संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की इस हरकत से पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है और चुनाव आयोग को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि संजय सिंह की पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए मधु और सुरेश देवी ने आवेदन किया है। उन्होंने पूछा कि संजय सिंह इन दोनों से अपने संबंध स्पष्ट करें। सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि संजय सिंह खुद अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देना चाहते और ध्यान भटकाने के लिए यह नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हर विधानसभा चुनाव से पहले अचानक वोटरों की संख्या बढ़ जाती है, जो फर्जी वोटिंग की आशंका को जन्म देता है।

केजरीवाल ने नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने हाल के दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जोड़ने और हटाने के आवेदनों में अचानक हुई बढ़ोतरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। केजरीवाल ने कहा कि मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जोड़ने और हटाने के आवेदनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए चला रहे 'ऑपरेशन लोटस', बेईमानी से सरकार बनाने की फिराक में बीजेपी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story