Delhi Weather Update: दिल्ली में आज से बदलने जा रहा मौसम, पश्चिमी विभोक्ष का दिखेगा असर, बारिश का भी अलर्ट

Delhi NCR Weather update It may rain in national capital on 19 and 20 February
X
दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते होगी बारिश।
Delhi Weather Update: एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दिल्ली का मौसम बदलने जा रहा है। राजधानी में 27 और 28 फरवरी को बारिश की संभावना है, लेकिन मौसम आज से ही करवट बदलने वाली है।

Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम गजब का खेल दिख रहा है, दिन में ठंड रात में ठंड और दोपहर में लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं। इस कड़ी में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने की तैयारी में है, एक पश्चिमी विभोक्ष के एक्टिव होने के कारण मौसम आज से बदलने जा रहा है। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि 27 और 28 फरवरी को दिल्ली में बारिश की आशंका है, लेकिन उसकी तैयारी आज यानी 25 फरवरी से ही हो चुकी है।

इन 2 दिनों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, इन दिनों अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है। अब अगर मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार 27 और 28 फरवरी को बारिश होती है, तो तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी। इस बीच बारिश के अलावा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।

मार्च का पहला सप्ताह कैसा रहेगा?

बताया जा रहा था कि मार्च का महीना शुरू होते ही गर्मी का सितम देखने को मिलेगा, लेकिन अब आईएमडी ने जो ताजा अपडेट जारी किया है कि 2 मार्च को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा आने वाले दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं 5 मार्च को राजधानी का मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और सर्दी को विदाई दे दी जाएगी, इसका अर्थ यही है कि 2 मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जबकि 5 मार्च के बाद लोग गर्मी से तपते नजर आएंगे।

दिल्ली का एक्यूआई लेवल

दिल्ली में 19 और 20 फरवरी को भी हल्की बारिश हुई थी, इस दौरान राजधानी का एक्यूआई लेवल काफी नीचे आ गया था, लेकिन अब वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर से खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। आज दिल्ली का AQI 174 दर्ज किया गया है, वहीं नोएडा का 128, गाजियाबाद का 142 और गुरुग्राम का 151 दर्ज किया गया है। उम्मीद है कि 27 और 28 फरवरी को जब राजधानी में बारिश होगी, तो AQI लेवल में भी काफी हद तक सुधार देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत, हवाओं के साथ बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story