Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन 20 इलाकों में पानी को तरसेंगे लोग, यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ा रहा टेंशन

Delhi Jal Board
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
यमुना में अमोनिया के स्तर बढ़ने की वजह से वजीराबाद और चंद्रावल जलशोधन संयंत्र पर जल आपूर्ति बाधित रही है। जिसके चलते दिल्ली के 20 पॉश इलाकों के लोगों के पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली के लोगों को एक बार फिर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि यमुना के वजीराबाद बैराज में अमोनिया का लेवल बढ़ने से वजीराबाद और चंद्रावल जलशोधन संयंत्र (WTP) से वाटर सप्लाई बाधित हुई है। इन दोनों संयंत्रों से 20 प्रतिशत कम पानी मिल रहा है। जिसके चलते राजधानी के 20 इलाकों में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पाएगी, जो अगले कई दिनों तक बाधित रह सकती है।

दरअसल, दिल्ली की सीएम आतिशी ने यमुना में अमोनिया के स्तर बढ़ने का आरोप हरियाणा सरकार पर लगा दिया है। जिसमें उन्हें कि पिछले 10 दिनों से हरियाणा के प्याऊ मनियारी के स्थान से डीडी-8 नाले का पानी यमुना नदी में डाला जा रहा है। जिसकी वजह से वजीराबाद बैराज में अमोनिया का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सोमवार को वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला डब्ल्यूटीपी बंद होने के कगार पर पहुंच गए। इससे दिल्ली के 30 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्रों में जल आपूर्ति बाधित होगी। वहीं अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यमुना नदी में जहर मिलाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी, IMD ने मौसम को लेकर जारी किया ये अपडेट

सीएम सैनी ने पूछा जहरीला पानी किस दिन छोड़ा गया?

वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने भी इन आरोपों को पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने में केजरीवाल का कोई जवाब नहीं, मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि जहरीला पानी किस दिन छोड़ा गया? केजरीवाल ये बताए कि कौन सा जहर डाला गया? और कितने टन जहर डाला गया? नायब सैनी ने आगे कहा कि बॉर्डर पर पानी को कैसे रोका गया? सैनी ने आगे कहा कि 2020 में इन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि 2025 तक यमुना साफ कर देंगे। अगर नहीं कर पाए तो वोट मत देना। केजरीवाल अपना वादा तो पूरा नहीं कर पाए और अब दिल्ली की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं

ये भी पढ़ें- Gurmeet Ram Rahim Singh: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 30 दिन की पैरोल, 8 साल बाद पहुंचे सिरसा के आश्रम

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी, IMD ने मौसम को लेकर जारी किया ये अपडेट

दिल्ली के इन पॉश इलाकों में रहेगा पानी का संकट

दिल्ली जल बोर्ड की मानें, तो दिल्ली के सिविल लाइंस, हिंदूराव, करोलबाग, पहाड़गंज,झंडेवालान,मोतिया खान,राजेंद्र नगर,पटेल नगर,शादीपुर,वजीरपुर,पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी,आदर्श नगर मॉडल टाउन,शकूर बस्ती, किंग्सवे कैंप, आजादपुर,कालकाजी, बाटला हाउस, सुखदेव विहार और कालिंदी कुंज में अगले कई दिनों तक पानी की आपूर्ति बाधित रह सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story