Delhi Water Crisis: डीडीए ने नई कॉलोनियों के लिए DJB से मांगा करोड़ों लीटर पानी, जानें कितना पड़ेगा पेयजल सप्लाई पर असर

Delhi Water Crisis: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल समस्या से निपटने पर विचार मंथन किया। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या से निपटने में वक्त लगेगा, लेकिन हमारा लक्ष्य सभी घरों तक स्वचछ पानी पहुंचाना है। सीएम के इस दावे के बीच खबर सामने आ रही है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली जल बोर्ड की पेयजल सप्लाई को लेकर टेंशन बढ़ा दी है। डीडीए ने अपनी नई कॉलोनियों के लिए करोड़ों लीटर पानी उपलब्ध कराने की मांग कर दी है। आगे विस्तार से पढ़िये पूरा मामला...
डीडीए ने Delhi Jal Board से 7 कॉलोनियों के लिए मांगा पानी
एक रिपोर्ट के अनुसार, डीडीए ने सात आवासीय सोसायटी के लिए दिल्ली जल बोर्ड से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। धीरपुर हाउसिंग सोसायटी के लिए 1.30 लाख लीटर पानी की मांग की है। इसके अलावा कड़कड़डूमा में बनाए गए ईडब्ल्यूएस और 2 बीएचके फ्लैट के लिए 81.51 लाख लीटर पानी की डिमांड की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड ने डीडीए से बतौर वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज और सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज के रूप में 233 करोड़ रुपये की मांग की गई है। वहीं, धीरपुर हाउसिंग सोसायटी में पानी पहुंचाने के लिए वॉटर और सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करीब 207 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
कोठपुतली कॉलोनी और नरेला में चाहिए पानी
खबरों की मानें तो डीडीए ने कोठपुतली और नरेला में भी अपनी आवासीय कॉलोनी के लिए पानी की डिमांड की है। कठपुतली कॉलोनी में EWS Flats के लिए रोजाना 25 लाख लीटर पानी की डिमांड की गई है। इसके अलावा नरेला के सेक्टर ए1 से ए 4 तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि इसके लिए डीडीए ने जल बोर्ड को करीब 396 करोड़ रुपये वॉटर और सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दिए थे, लेकिन आज तक पाइपलाइन नहीं बिछ पाई हैं। ऐसे में दोनों विभागों के बीच यहां रहने वाले लोगों को पेयजल समस्या से परेशान रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इस इलाके में DDA बनाएगी पहला वेस्ट टू आर्ट पार्क, जानिए इसकी खासियत
दिल्ली की पेयजल सप्लाई पर पड़ेगा असर
दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहरा जाता है। ऐसे में नई सोसायटी के लिए पानी की व्यवस्था करने से मौजूदा सोसायटी में पेयजल संकट गहराना तय है। सीएम रेखा गुप्ता ने आज ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि पानी किल्लत दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या है, जिसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
