Water Crisis Delhi: दिल्ली जल बोर्ड पानी सप्लाई बाधित होने की पूर्व सूचना नहीं देता... आरोपों पर DJB ने दिया ये जवाब

Delhi Jal Board News Today: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों की दिनचर्या बेहद व्यस्त है। यह शहर देरी से सोता है और जल्दी जाग जाता है। समय पर पानी और 24 घंटे बिजली मिले, यही दिल्ली के लोगों की मांग है। लेकिन, गर्मी बढ़ने के साथ दिल्लीवालों को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। विशेषकर, पेयजल किल्लत को लेकर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से खबरें सामने आती रहती हैं।
ऐसा ही मामला साउथ दिल्ली से सामने आया है, जहां लोगों ने आरोप लगाया है कि पिछले दो सप्ताह से पानी की किल्लत बनी है। इनका आरोप है कि वे दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बार अपील कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं को ऐसा तरीका बताया है ताकि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके।
दिल्ली जल बोर्ड ने सूचना दी थी कि सादिक नगर में पेट्रोल पंप के सामने बस रैपिड ट्रॉजिट सड़क पर रखरखाव कार्य के चलते चिराग दिल्ली, पंचशील विहार, खेड़की एक्सटेंशन, साकेत और आसपास के इलाकों में 25 और 26 अप्रैल को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। अब तीन दिन गुजर जाने के बाद भी कई घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
साउथ एक्सटेंशन 2 के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके यहां तो पिछले दो सप्ताह से पानी की किल्लत बनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले समय पर सूचना मिलती थी कि पानी नहीं आएगा, लेकिन अब सोशल मीडिया या ग्रुप्स से ही पता चलता है कि पानी नहीं आएगा और पानी स्टोर कर लें। पानी न आने पर संबंधित कर्मचारियों से संपर्क करते हैं, तो भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। लोगों की मांग है कि एरिया में पानी की पूरी आपूर्ति होनी चाहिए ताकि लोगों को किसी प्रकार का संकट न झेलना पड़े।
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने दी यह सलाह
मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इन एरिया में पानी की आपूर्ति सुचारू है, दिक्कत केवल पानी के प्रेशर को लेकर है। यह छोटी समस्या है, जिसे दूर करने पर काम चल रहा है। अधिकारी ने कहा है कि कुछ लोग सही समय पर पानी नहीं खींचते हैं। अगर किसी एरिया में पानी को लेकर परेशानी है, तो सीधे दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं, जिसका शीघ्रता से समाधान होगा।
दिल्ली जल बोर्ड के दावों की हकीकत
लोगों का आरोप है कि उन्हें पेयजल सप्लाई बाधित रहने का अलर्ट नहीं मिल पाता है। जब दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देखी तो पता चला कि आखिरी बार 3 अप्रैल को पोस्ट की गई थी, जो कि मंत्री प्रवेश वर्मा के वजीराबाद वैराज जाकर पानी ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण को लेकर थी। इसके बाद कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है।

लोगों की कहें तो 16 अप्रैल को एसके आनंद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पटेल नगर में 30 दिन से गंदा पानी आ रहा है। इस पर तुरंत रिप्लाई कर एड्रेस और नंबर शेयर करने को कहा था। ऐसे में अगर आपके एरिया में पानी नहीं आ रहा या गंदा पानी आ रहा है तो आप इस तरीके से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी, चेक करें लिस्ट, कहीं आपका इलाका भी तो नहीं शामिल