Delhi Twin Baby Murder: पिता ने ही दो जुड़वां बच्चियों की हत्या कर शव दफनाया, पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से दबोचा

Delhi Twin Baby Murder
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Twin Baby Murder: दिल्ली पुलिस ने दो जुड़वां बच्चियों की हत्या कर शवों को दफनाने वाले आरोपी पिता को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है।

Delhi Twin Baby Murder: दिल्ली के पूठ कलां गांव में पिता ने अपनी दो जुड़वां बच्चियों की हत्या कर दी और उनके शवों को दफना दिया। पिता की इस हैवानियत को सुन लोग भी सन्न रह गए थे। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी पिता को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पिता की पहचान नीरज सोलंकी बताई है। बच्चियों की हत्या के बाद से ही आरोपी दिल्ली से फरार होकर हरियाणा में छिपा हुआ था। इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने भी कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हर बार हाथ से निकल जाता था।

बेटी नहीं चाहता था आरोपी

दरअसल, आरोपी और परिवार के लोग घर में जुड़वां बेटियों के होने से नाखुश थे। वह बेटी नहीं चाहते थे इसलिए आरोपी ने अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर दी और शवों को श्मशान घाट में दफना दिया। इस घटना की जानकारी आरोपी के साले ने पुलिस को दी।

जुड़वां बच्चियों की हत्या कर शव दफनाया

इस संबंध में पुलिस को 3 जून, 2024 को पुलिस को कॉल की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा ने अपनी 3 दिन की दो जुड़वां बच्चियों की हत्या करके शव को दफना दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके बाद जहां बच्चियों को दफनाया गया था वहां से शव को बाहर निकाला गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद मामा को सौंप दिए गए।

वहीं, मामला पुलिस के पास पहुंचते ही आरोपी पिता फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी को पकड़ने के निगरानी शुरू की तो उसकी लोकेशन हरियाणा में मिली। पुलिस टीम लोकेशन पर पहुंची तो आरोपी वहां से पहले ही फरार हो चुका था। पुलिस को चकमा देने के लिए वह बार-बार अपना फोन, सिम और ठिकाने बदल रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story