Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने दो साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार, व्हॉट्सएप के जरिए ठगी को दिया था अंजाम

Two Cyber Criminals Arrested by Delhi Police
X
दिल्ली पुलिस ने दो साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने एक युवक से व्हॉट्सएप के जरिए लाखों रुपयों की ठगी की थी। दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की शाहदरा साइबर पुलिस टीम ने ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लोगों को निवेश का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया करते थे। हाल ही में उन्होंने एक व्यक्ति को निवेश के बाद मोटा फायदा दिलाने के नाम पर 5.38 लाख रुपए ठगे थे। इस मामले को सुलझाते हुए टीम ने टेक्निकल टीम और बैंक डिटेल्स की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

शाहदरा डीसीपी ने दी जानकारी

शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने इस मामले में बताया कि कनवल कुमार गुलाटी नाम के एक शख्स ने शाहदरा साइबर पुलिस स्टेशन में साइबर ठगी का केस दर्ज कराया था। उन्होंने FIR में बताया था कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक इन्वेस्टमेंट स्कीम का ऑफर मिला। साइबर ठगों ने उन्हें अच्छे रिटर्न का लालच दिया और उनसे 5 लाख 38 हजार 900 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। हालांकि जब शिकायकर्ता को इस बात का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत पुलिस से शिकायत कर दी।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस को मिली एक और सफलता, एनकाउंटर में दबोचा गया कुख्यात बदमाश

शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने धारा 419/420 के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व एसएचओ इंस्पेक्टर मनीष कुमार को सौंपा गया। पुलिस टीम ने बैंक डिटेल्स, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड और टेक्निकल एनालिसिस जांचकर संदिग्धों की पहचान की। फिर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी 27 वर्षीय गौरव और नई दिल्ली निवासी 27 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई। पुलिस इन आरोपियों के बड़े साइबर गिरोह से शामिल होने की आशंका जताते हुए आगे की जांच कर रही है। साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि इन आरोपियों ने कितने अन्य लोगों के साथ ठगी की है।

शाहदरा डीसीपी ने लोगों को किया जागरुक

शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने लोगों को जागरुक करते हुए सलाह दी कि नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। इन्वेस्टमेंट स्कीम, लिंक या अज्ञात नंबर से आने वाली स्कीम पर भरोसा न करें। किसी भी लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें।

ये भी पढ़ें: 11 दिन बाद सामने आए मनीष सिसोदिया: फोन भी था बंद, आखिर कहां थे गायब...खुद दिया जवाब

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story