Delhi Crime News: मर्डर केस में वांटेड बदमाश अरेस्ट, पुलिस पर गोली चलाकर भागने की थी कोशिश

Delhi Police Encounter
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दोनों ओर से शूटआउट के बाद एक वांटेड क्रिमनल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश के पैर पर गोली मारी, जिससे वह नहीं भाग सका और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मर्डर केस में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उन पर गोली चला दी, जिसके कारण वह जख्मी भी हो गया और भाग नहीं सका। इस तरह पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस और एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है।

पहले बदमाश ने चलाई पुलिस पर गोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का नाम इमरान उर्फ पहलवान है, जो कि 36 साल का है। वह जैतपुर का रहने वाला है। डीसीपी राकेश पावरिया के अनुसार बदमाश के बारे में इनपुट मिला था कि वह दो-तीन अगस्त की मध्यरात्रि किसी से मिलने के लिए क्लस्टर बस डिपो, राजघाट आएगा। पुलिस ने ट्रैप लगाया और बस डिपो के पास सर्विस रोड की ओर एक बाइक पर आरोपी को आते देख रुकने का इशारा किया। लेकिन उसने फरार होने का प्रयास किया। उसने पुलिस पर गोली भी चलाई।

किस केस में वांटेड था बदमाश

एक गोली एसआई गोपाल की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और दूसरी उनके बाएं कंधे के पास से निकली। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी। घटना के बाद उसे फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शूटआउट के वक्त दोनों ओर से दो दो राउंड गोली चली। आरोपी इमरान आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह हत्या, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 24 मामलों में शामिल रहा है। यह बुलंदशहर देहात थाने के एक मर्डर केस में वांटेड था।

ये भी पढ़ें:- School Bomb Threat: बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अरेस्ट, Student बोला- 'स्कूल जाने का मन नहीं था'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story