Delhi Elections: बूथ नंबर भूल जाएं तो न हों परेशान, AI से निगरानी के बाद बूथों की कलर कोडिंग कराएगा चुनाव आयोग

Election Commission Preparation for Delhi Legislative Assembly
X
दिल्ली चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तैयारी।
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग भी जोरों-सोरों से तैयारी में लगा हुआ है। मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होने वाला है। सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ ही चुनाव आयोग ने भी मतदान दिवस के लिए अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं। पहले वोटर्स की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर AI इंटेलिजेंस की मदद से बूथ की लंबी कतारों के बारे में जानने की सुविधा दी गई। वहीं अब मतदान केंद्रों की कलर कोडिंग कराने की बात सामने आई है। पहली बार बूथों पर नंबर्स के साथ ही कलर कोडिंग की जाएगी।

बूथ नंबर भूल जाएं, तो रंग से करें पहचान

पहले कई बार ऐसी परेशानी देखने को मिलती थी कि मतदाता अपने मतदान केंद्र का कोड नंबर भूल जाते थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कलर कोडिंग की जा रही है। मतदाता रंग देखकर पहचान सकते हैं कि उनका वोट यहां पड़ना है। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम पढ़े-लिखे लोगों को अपना बूथ ढूंढने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इसके लिए ये सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर प्रत्याशी ने बताया जान का खतरा, AAP और पुलिस पर लगाया आरोप, हाईकोर्ट ने 48 घंटों में मांगी रिपोर्ट

घर बैठे जानें बूथ पर कितनी लंबी लगी है लाइन

चुनाव आयोग ने इस बार मतदाताओं की मदद के लिए AI इंटेलिजेंस की मदद ली है। चुनाव आयोग ने Queue Management System ऐप तैयार किया है। इसकी मदद से वोटर्स घर बैठे ही ये पता लगा सकेंगे कि उनके बूथ पर कितनी लंबी लाइन लगी हुई है। इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करके अपना जिला, विधानसभा का नाम, पोलिंग स्टेशन और बूथ नंबर भरना होगा। इसके बाद बूथ पर लगी लाइन के बारे में पता चल सकेगा। हर 15 मिनट में इसकी जानकारी अपडेट होती रहेगी।

सिक्योरिटी रहेगी टाइट

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा रखी जाएगी। पुलिस बल के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेज भी बूथों पर नजर आएंगी। साथ ही हर केंद्र पर पहले के मुकाबले ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं इस बार ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जाएगी। कई पैरामीटर पर परखने के बाद 471 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन की पहचान की गई है और साथ ही 2922 पोलिंग बूथों की भी पहचान की गई है। इन जगहों पर अन्य जगहों के मुकाबले ज्यादा फोर्स और पुलिस बल के साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में महिला वोटर्स पर खास नजर, जानिए किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story